नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में Kia ने हाल ही में 2020 Kia Seltos को लॉन्च किया है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि नई Kia Seltos में क्या कुछ खास दिया गया है और यह कार किन फीचर्स से लैस है। कीमत की बात की जाए तो Kia Seltos की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.89 लाख रुपये है।
फीचर्स: फीचर्स की बात की जाए तो में प्रोजेक्टर हैडलैंप, ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशन के साथ रियर एसी वेंट्स, शार्क फिन एंटीना, 9.65cm (3.8") ऑडियो के साथ स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और कीलेस एंट्री दी गई है।
कलर ऑप्शन: Kia Seltos 8 कलर ऑप्शन में आती है। इसमें पहला इंटेंस रेड, ऑरोरा पर्ल, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, पंची ऑरेंज, इंटेलीजेंसी ब्लू, ग्रेविटी ग्रे, स्टील सिल्वर, क्लियर व्हाइट शामिल है। वहीं यह कार 5 ड्यूल टोन कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध है। ( जो कि HTX, GTK, GTX में उपलब्ध है) इंटेंस रेड के साथ ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल के साथ ऑरोरा ब्लैक पर्ल, स्टील सिल्वर के साथ ऑरोरा ब्लैक पर्ल, स्टील सिल्वर के साथ पंची ऑरेंज और ग्लेशियर व्हाइट पर्ल के साथ पंची ऑरेंज में उपलब्ध है।
टेक्निकल स्पेशिफिकेशन: टेक्निकल स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Kia Seltos में पहला 1497cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 6300 Rpm पर 113.42 Hp की पावर और 4500 Rpm पर 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो यह कार 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और आईवीटी के ऑप्शन में उपलब्ध है। दूसरा 1353cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 138 Hp का पावर और 1500-3200 Rpm पर 242 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड डीसीटी के ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं तीसरा 1493cc का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 4000 Rpm पर 113.42 Hp की पावर और 1500-2750 Rpm का 250 टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन में उपलब्ध है।