Move to Jagran APP

Kawasaki की बाइक खरीदनी है तो तुरंत पहुंचे शोरूम, दिसंबर में मिल रही 1.25 लाख रुपये तक छूट

Kawasaki अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए दिसंबर महीने में शानदार छूट लेकर आई है। इसके तहत कावासाकी की मोटरसाइकिलों में 1.25 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है। वहीं यह ऑफर सीमित समय के लिए दी जा रही है।

By Sonali SinghEdited By: Published: Mon, 05 Dec 2022 11:19 AM (IST)Updated: Mon, 05 Dec 2022 11:19 AM (IST)
Kawasaki W800 and Z650 Bike December Discount Offer 2022

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Kawasaki Discount Offer: साल के अंतिम महीने में कावासाकी (kawasaki) ने अपने ग्राहकों को शानदार खुशखबरी दी है। कंपनी ने अपनी दो मोटरसाइकिलों में डिस्काउंट देने का फैसला किया है, जिसमें W800 और Z650 मॉडल्स शामिल हैं। एक तरफ, जहां W800 मोटरसाइकिल में 1.25 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, Z650 मोटरसाइकिल में 35,000 रुपये का डिस्काउंट वाउचर दिया जा रहा है।

loksabha election banner

बता दें कि कावासाकी W800 बाइक में 'गुड टाइम वाउचर' के तहत ग्राहकों को एक्स-शोरूम कीमत पर छूट दी जा रही है और ये 31 दिसंबर तक मान्य रहेगा। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप पर जा सकते हैं। 

Kawasaki W800 की खासियत

कावासाकी W800 बाइक के फीचर्स की बात करें तो यह एक रेट्रो-स्टाइल वाली इस बाइक है, जिसमें 773cc वाला एयर-कूल्ड, ट्विन-सिलेंडर इंजन देखने देखने मिलता है। यह इंजन 47bhp की पावर और 63Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, ट्रांसमिशन के लिए बाइक को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। अपने सेगमेंट में यह Triumph T100 और Speed Twin 90 जैसी मोटरसाइकिलों से मुकाबला करती है।

Kawasaki Z650 में भी है बहुत कुछ खास

कावासाकी की इस बाइक को भी जबरदस्त पावर वाले इंजन से जोड़ा गया है। इसमें 649cc वाला पैरेलल-ट्विन इंजन है, जो 8,000rpm पर 67BHP की पावर और 6,700rpm पर 64Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। बाइक को 3-स्टेप ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ भी देखा जा सकता है।

गौरतलब है कि कावासाकी ने हाल ही में अपनी नई बाइक Z650RS को भारत में लॉन्च किया है। इस अपडेटेड मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में 6.65 लाख रुपये में उतारा गया है और इसके पावर को अपने बेस मॉडल के समान ही रखा गया है। हालांकि, इसके लुक और डिजाइन में बहुत से नए अपडेट को जोड़ा गया है।

नई बाइक में मिलते हैं कई सारे फीचर्स 

कावासाकी Z650RS बाइक की बात करें तो इसके डिजाइन में बहुत से लेटेस्ट फीचर्स को जोड़ा गया है। इसे आकर्षक बनाने के लिए मैटलीक मूनलाइट ग्रे और कैंडी इमराल्ड ग्रीन रंगों में लाया गया है। साथ ही, बाइक में राउंड हेडलैंप, टियरड्राप फ्यूल टैक,अंडरस्लग एक्जॉस्ट और वायर-स्पोक रिम्स को जोड़ा गया है। कावासाकी Z650RS का मुख्य आकर्षण इसके कॉस्ट व्हील्स भी हैं जो इसे एक अगल लुक देते हैं। 

ध्यान देने वाली बात है कि कावासाकी ने 2023 निंजा 650 और 2023 Z650 के लॉन्च के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय पोर्टफोलियो को अपडेट किया है। इसमें से 2023 निंजा 650 भारतीय बाजार में पहले ही आ चुकी है, जबकि 2023 Z650 अभी लॉन्च होना बाकी है।

ये भी पढ़ें-

अगर पार्किंग से गायब हो गई कार तो क्या करेंगे आप? जान लें इससे जुड़े नियम

एक्सीडेंट के समय लॉक हो जाती हैं ज्यादातर गाड़ियां, जान बचाने के लिए ये टिप्स बनेंगी संजीवनी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.