Hyundai की Creta या Venue खरीदना चाहते हैं तो करना पड़ेगा 8 महीनों का इंतजार! जानिए क्या है वजह
Hyundai Creta डीजल के लिए 32 हफ्ते वहीं पेट्रोल वेरियंट के लिए 24 सप्ताह का वेटिंग पीरियड हो गया है। hyundai Venue का वेटिंग पीरियड Creta के डीजल वेरियंट के बराबर ही है। Grand i20 nios भी 20 सप्ताह के इंतजार के बाद ही मिल पाएगी। ( फाइल फोटो)।