Move to Jagran APP

Hyundai Xcent vs Tata Tigor में कौन सी है फैमिली के लिए बेस्ट, दोनों कॉम्पैक्ट सेडान का कंपेरिजन पढ़ें...

Hyundai Xcent vs Tata Tigor यहां हम इन दोनों कॉम्पैक्ट सेडान के बीच कंपेरिजन करके जानेंगे कि कौन सी सेडान ज्याद बेस्ट है।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Mon, 16 Sep 2019 02:54 PM (IST)Updated: Mon, 16 Sep 2019 02:54 PM (IST)
Hyundai Xcent vs Tata Tigor में कौन सी है फैमिली के लिए बेस्ट, दोनों कॉम्पैक्ट सेडान का कंपेरिजन पढ़ें...
Hyundai Xcent vs Tata Tigor में कौन सी है फैमिली के लिए बेस्ट, दोनों कॉम्पैक्ट सेडान का कंपेरिजन पढ़ें...

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में Hyundai और Tata Motors अपनी एक से बढ़कर एक कारें बेचती हैं। आज हम आपको इन दोनों की लोकप्रिया कॉम्पैक्ट सेडान Hyundai Xcent और Tata Tigor के बीच तुलना कर रहे हैं कि कौन सी कार एक दूसरे को किन-किन चीजों में पीछे छोड़ती है। अगर आप इस समय Hyundai Xcent या Tata Tigor खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो उससे पहले यहां जान सकते हैं कि कौन सी कार ज्याद बेस्ट है।

loksabha election banner

इंजन और स्पेसिफिकेशन

इंजन और पावर की बात की जाए तो Hyundai Xcent दो इंजन ऑप्शन में आती है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1197cc का Kappa Dual VTVT पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 6 हजार Rpm पर 83 PS की पावर और 4,000 Rpm पर 11.6kg.m का टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल वेरिएंट 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। इसके डीजल वेरिएंट में 1186cc का U2 CRDi डीजल इंजन दिया गया है जो कि 4 हजार Rpm पर 75Ps की पावर और 1750-2250 Rpm पर 19.4kg.m का टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

इंजन और पावर की बात की जाए तो Tata Tigor दो इंजन ऑप्शन में आती है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1199cc का 3 सिलेंडर वाला मल्टी ड्राइव BS IV पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 6 हजार Rpm पर 85 PS की पावर और 3500 Rpm पर 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल वेरिएंट 6 स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। इसके डीजल वेरिएंट में 1047cc का 3 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 4 हजार Rpm पर 70Ps की पावर और 1800-3000 Rpm पर 140Nm का टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो Hyundai Xcentकी लंबाई 3,995 mm, चौड़ाई 1,660 mm, ऊंचाई 1,520 mm, बूट स्पेस 407 लीटर और व्हीलबेस 2425 mm है। फ्यूल टैंक की बात की जाए तो इस एसयूवी में 43 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

डाइमेंशन की बात की जाए तो Tata Tigor की लंबाई 3992 mm, चौड़ाई 1677 mm, ऊंचाई 1537 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 160 mm, बूट स्पेस 407 लीटर, कर्ब वेट (पेट्रोल 1035-1032) किलो (डीजल 1100-1130) किलो और व्हीलबेस 2,425 mm है। फ्यूल टैंक की बात की जाए तो इस एसयूवी में 35 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

फीचर्स

फीचर्स की बात की जाए तो Hyundai Xcent के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

फीचर्स की बात की जाए तो Tata Tigor के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Hyundai Xcent पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 581,078 रुपये है। वहीं डीजल वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 673,261 रुपये है।

कीमत की बात की जाए तो Tata Tigor पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5,49,990 रुपये है। वहीं डीजल वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6,39,990 रुपये है।

यह भी पढ़ें: भारतीय नेताओं की फेवरेट हैं ये दो SUV, काफिले में अक्सर आती हैं नजर

यह भी पढ़ें: देश में बिकने वाले सबसे किफायती Scooter, ये खास फीचर्स जो आपको आएंगे पसंद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.