नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप हुंडई i20 N Line खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको अब अधिक खर्च करने पड़ेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Hyundai i20 N Line के स्टैंडर्ड i20 के स्पोर्टियर वर्जन में 16 हजार 500 रुपये तक का इजाफा देखने को मिलेगा। हुंडई की इस कार की कीमत अब बढ़कर 10.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।

जानिए क्या कुछ है इसमें खास

N Line का बैज आपको इंटीरियर में हर जगह देखने को मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किए हैं। N Line में फीचर्स की बात करें तो स्टैंडर्ड i20 के टॉप मॉडल Asta वाले ही दिए हैं जिसमें आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी के अलावा 58 कनेक्टेड फीचर्स के साथ आता है।

इसके अलावा आपको बोस के सराउंड साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और लाल रंग की एम्बिएंट लाइटिंग देखने को मिल जाती है। Hyundai इस गाड़ी में 16 से ज्यादा ओवर द एयर अपडेट्स दे रही है जो कि इसके मैप को लेकर हैं।

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स मिल रहे हैं।

Hyundai India ने हाल ही में Grand i10 Nios फेसलिफ्ट और ऑरा फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है, जिनकी शुरुआती कीमत क्रमशः 5.68 लाख रुपये और 6.30 लाख रुपये है। दोनों गाड़ियों में अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स के साथ अपडेटेड एक्सटीरियर स्टाइलिंग मिलती है।

यह भी पढ़ें

Hero कल लॉन्च करेगी Maestro Xoom, जानिए इसके संभावित फीचर्स और इंजन के बारे में

देश की सबसे सुरक्षित SUV गाड़ियों की लिस्ट, ग्लोबल NCAP ने दिए हैं 5 स्टार

Edited By: Atul Yadav