Move to Jagran APP

हाई-वाटर वेडिंग क्षमता के साथ आती हैं ये दमदार SUVs, Jimny से लेकर Thar तक शामिल

High water wading capacity मारुति जिम्नी भारतीय बाजार में अब कुछ ही दिनों में लॉन्च होने वाली है। हाई-वाटर वैडिंग क्षमता के साथ मार्केट में कई दमदार एसयूवी मौजूद है। आज हम उन एसयूवी की लिस्ट लेकर आए हैं। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediPublished: Sat, 27 May 2023 07:51 AM (IST)Updated: Sat, 27 May 2023 07:51 AM (IST)
हाई-वाटर वेडिंग क्षमता के साथ आती हैं ये दमदार SUVs, Jimny से लेकर Thar तक शामिल
हाई-वाटर वैडिंग क्षमता के साथ आती है ये दमदार SUV

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क।भारतीय बाजार में दिन पर दिन एसयूवी की डिमांड बढ़ते जा रही है। वहीं एसयूवी को सबसे अधिक पसंद उसकी मजबूती क्षमताओं, पावरफुल पावरट्रेन ऑप्शन और हाई-वाटर वैडिंग क्षमता के कारण जाना जाता है। हाई-वाटर वैडिंग न केवल आपको ऑफ-रोडिंग के दौरान काम आती है ,बल्कि इसके अलावा भारी मानसून के मौसम में भी इन एसयूवी को आप शहर में इस्तेमाल कर सकते हैं। आज हम यहां सबसे अच्छी वॉटर-वेडिंग क्षमता वाली एसयूवी की लिस्ट लेकर आए हैं।

loksabha election banner

Maruti suzuki jimny 4X4

भारतीय बाजार में अब कुछ ही दिनों में मारुति जिम्नी लॉन्च होने वाली है। आपको बता दें इसमें हाई-वाटर वैडिंग 300mm है। इंजन के रूप में इसे काफी दमदार बनाया गया है। जो 105hp की पावर और 134Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा, ट्रांसमिशन के लिए 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक या 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया गया है। ये कार ऑल ब्लैक थीम वाले केबिन के साथ आती हैं। इसके डैशबोर्ड पर 9-इंच का टचस्क्रीन, स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, पैसेंजर साइड पर एक डैशबोर्ड-माउंटेड ग्रैब हैंडल और फॉक्स एक्सपोज्ड बोल्ट भी मिलता है।

Mahindra thar 4X4

भारतीय बाजार में इस एसयूवी की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है जो 16 लाख 50 हजार एक्स-शोरूम के आस-पास तक जाती हैं। हाल के दिनों में इसकी कीमत में 50 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 226mm है। इसमें इंजन 2.0 लीटर पेट्रोल, 2.2 लीटर डीजल मिलता है। इसमें आपको दो एयरबैग मिलता है। अगर आप ऑफ-रोड ट्रिप का प्लान कर रहे हैं तो थार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन में से एक साबित हो सकता है। इसमें हाई-वाटर वैडिंग 650mm है।

Mahindra scorpio -N

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 13.05 लाख रुपये से 21.56 लाख रुपये है, जबकि एसयूवी के डीजल वेरिएंट की कीमत 13.55 लाख रुपये से लेकर 24.51 लाख रुपये तक है, सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली हैं। इसमें 2.0-लीटर mStallion TGDi पेट्रोल यूनिट और 2.2-लीटर mHawk CRDi डीजल यूनिट है। इसका पेट्रोल इंजन 6-स्पीड MT के साथ 203PS की अधिकतम पावर और 370Nm का पीक टॉर्क और 6-स्पीड AT के साथ अधिकतम पावर का 203PS और 380Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल इंजन 6-स्पीड एमटी के साथ 175PS की अधिकतम पावर और 370 Nm का पीक टॉर्क और 6-स्पीड एटी के साथ अधिकतम पावर का 175PS और 400Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।स्कॉर्पियो-एन डीजल में 4WD ऑप्शन भी है।इसमें हाई-वाटर वेंडिंग 500mm है।

Toyota fortuner

भारतीय बाजार में टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत 38.92 लाख रुपये से लेकर 60.86 लाख रुपये के बीच है। वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार को 5 वेरिएंट्स में जिसमें 4×2 एमटी, 4×2 एटी, 4×4 एमटी, 4×4 एटी और लीजेंडर 4×2 एटी शामिल है। जितना इस कार का लुक धांसू है, उतना ही दमदार इसका इंजन भी है। टोयोटा फॉर्च्यूनर को दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिसमें एक 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन और एक 2.8-लीटर डीजल इंजन आता है। पेट्रोल इंजन 164bhp की पावर और 245Nm का टार्क जनरेट करता है, जबकि डीजल इंजन 201bhp की पावर और 420Nm का टार्क (AT के साथ 500Nm) का टॉर्क जनरेट करती है। ट्रांसमिशन ऑप्शन ऑप्शन में सिक्स-स्पीड मैनुअल यूनिट और सिक्स-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट भी इसमें मिलता है।इसमें हाई-वाटर वैडिंग 700mm है।

Toyota Innova Crysta

इस कार में आपको 300 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। Toyota Innova Crysta को पावर देने के लिए इसमें 2.4 लीटर का डीजल इंजन मिलता है जो 148 bhp और 360 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। जिसे केवल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसकी एक्स-शोरुम कीमत 19.13 लाख रुपये से लेकर 20.09 लाख रुपये तक है। इसमें हाई-वाटर वैडिंग 500mm है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.