Move to Jagran APP

Mahindra के इंजन वाली नई Ford EcoSport अगले साल होगी लॉन्च, जानें कितनी होगी दमदार

Ford EcoSport में Mahindra का 1.2 लीटर T-GDI इंजन इस्तेमाल करेगा और अपने पुराने 1.0 लीटर ईकोबूस्ट इंजन को रिप्लेस करेगा

By Ankit DubeyEdited By: Published: Fri, 06 Mar 2020 01:06 PM (IST)Updated: Fri, 06 Mar 2020 01:06 PM (IST)
Mahindra के इंजन वाली नई Ford EcoSport अगले साल होगी लॉन्च, जानें कितनी होगी दमदार
Mahindra के इंजन वाली नई Ford EcoSport अगले साल होगी लॉन्च, जानें कितनी होगी दमदार

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mahindra और Ford ने साल 2017 में एक साझेदारी की थी जिसके तहत कनेक्टेड वाहन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिफिकेशन और प्रोडक्ट डेवलेपमेंट पर एक दूसरी की सहायता करेंगे। इन दोनों की साझेदारी से अब पहला प्रोडक्ट भारतीय बाजार में लॉन्च होने को तैयार है जो कि Ford EcoSport होगी और इसमें कंपनी Mahindra का इंजन शामिल करेगी। कयास लगाए जा रहे हैं कंपनी इस गाड़ी को साल 2021 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है।

loksabha election banner

पिछले साल ही ऐसी खबरें आ रही थी कि Ford अपनी गाड़ियों में Mahindra का 1.2 लीटर T-GDI इंजन इस्तेमाल करेगा और अपने पुराने 1.0 लीटर ईकोबूस्ट इंजन को रिप्लेस करेगा। 1.2 लीटर T-GDI (टर्बोचार्ज्ड गैसोलीन डायरेक्ट इंजेक्शन) पेट्रोल यूनिट महिंद्रा की नई mStallion परिवार से आता है। इसका कोडनेम G12 है और BS6 मानकों के अनुरूप इस इंजन का पावर आउटपुट 130 hp और 230 Nm है। Ecosport में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा और साथ ही कंपनी अगले साल डुअल-क्लच ऑटोमैटिक का विकल्प भी दे सकती है।

Ford EcoBoost इंजन के मुकाबले अगर Mahindra का इंजन देखा जाए तो यह 5 hp और 60 Nm ज्यादा आउटपुट देता है। बता दें, Mahindra अपने इस इंजन के साथ XUV300 में दस्तक देने की योजना बना ही है। इस इंजन के साथ नई Mahindra XUV300 का कड़ा मुकाबला Hyundai Venue, Tata Nexon, Maruti Suzuki Vitara Brezza और Nissan और Renault की आने वाली नई कॉम्पैक्ट एसयूवी से होगा।

ये भी पढ़ें:

47 रुपये में 32 km चलने वाली Maruti की ये कार क्यों है आम आदमी की पहली पसंद ?

Hyundai i20 और Grand i10 Nios पर मिल रहा भारी भरकम डिस्काउंट, BS6 इंजन के साथ है उपलब्ध


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.