Move to Jagran APP

छोटी फैमिली के लिए बेस्ट है दमदार माइलेज वाली Hyundai की ये कार, खरीदने पर मिलेगी भारी छूट

Hyundai Grand i10 Nios खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो यहां जानिए कि इस हैचबैक कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Fri, 13 Dec 2019 06:20 PM (IST)Updated: Sat, 14 Dec 2019 10:33 AM (IST)
छोटी फैमिली के लिए बेस्ट है दमदार माइलेज वाली Hyundai की ये कार, खरीदने पर मिलेगी भारी छूट
छोटी फैमिली के लिए बेस्ट है दमदार माइलेज वाली Hyundai की ये कार, खरीदने पर मिलेगी भारी छूट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Hyundai अपनी कारों की खरीद पर आकर्षक ऑफर की पेशकश कर रही है। यहां हम आपको Hyundai Grand i10 Nios के बारे में बता रहे हैं कि यह कार कैसी है और इसके फीचर्स कैसे है। अगर आप इस समय इस कार को खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो यह समय आपके लिए बहुत सही साबित हो सकता है।

loksabha election banner

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Hyundai Grand i10 Nios दो इंजन के विकल्प में आती है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का 1197 cc का इंजन है जो कि 83 Ps की पावर और 113.75 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वेरिएंट में 1.2 लीटर का 1186cc का इंजन है जो कि 75 Ps की पावर और 190.24 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात करें तो Hyundai Grand i10 Nios की लंबाई 3840 mm, चौड़ाई 1735 mm, ऊंचाई 1530 mm, व्हीबेस 2450 mm है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। 

सस्पेंशन

सस्पेंशन की बात की जाए तो Hyundai Grand i10 Nios के फ्रंट में मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन और रियर में कपल्ड टोर्शियन बीम एक्स्ले सस्पेंशन दिया गया है।

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस में ड्यूल एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर कैमरा विद डिस्प्ले, रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग असिस्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कलर्स ऑप्शन

कलर्स ऑप्शन की बात की जाए तो Hyundai Grand i10 Nios फिएरी रेड (Fiery Red), टाइटन ग्रे (Titan Gray), टाइफून सिल्वर (Typhoon Silver), अल्फा ब्लू (Alpha Blue), एक्वा टील डुअल टोन (Aqua Teal Dual Tone), पोलर व्हाइट (Polar White), पोलर व्हाइट ड्यूल टोन (Polar White Dual Tone) औरएक्वा टील (Aqua Teal) जैसे रंगों के विकल्प में उपलब्ध है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Hyundai Grand i10 Nios की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 499,990 रुपये है।

यह भी पढ़ें: सर्दियों में कार कभी नहीं करेगी दिक्कत, बस फॉलो करें ये आसान टिप्स

यह भी पढ़ें: सेकेंड हैंड कार खरीदते वक्त ये गलती पड़ सकती है भारी, जरूर रखें ध्यान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.