Monalisa के घर में पहुंची नई लग्जरी कार, खुशी से झूम उठी भोजपुरी स्टार- देखें Video
Monalisa के घर में एक नया मेहमान आ गया है। भोजपुरी स्टार अंतरा बिसवास (मोनालिसा) ने अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ नई Audi कार का स्वागत किया है
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Monalisa (मोनालिसा) के घर में एक नया मेहमान आ गया है। भोजपुरी स्टार अंतरा बिसवास (मोनालिसा) ने अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajpoot) के साथ नई Audi कार का स्वागत किया। Monalisa (मोनालिसा) ने इसे अपने Instagram अकांउट पर फैन्स के साथ शेयर भी किया है। बता दें कि Monalisa (मोनालिसा) के Instagram पर 2 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। तस्वीर को देखने पर यह Audi Q3 लग रही है। ऐसे में हम आपको इस कार के फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं मोनालिसा के नए मेहमान पर एक नजर,
Mahindra XUV500 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
परफॉर्मेंस
Audi Q3 में पावर के लिए 1395सीसी का इंजन दिया गया है। इसका इंजन 5000-6000 आरपीएम पर 148 bhp की मैक्सिमम पावर और 1500-3500 आरपीएम पर 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
View this post on Instagram
Maruti Suzuki Ritz की वाटर रेजिस्टेंट कार बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
रफ्तार
Audi Q3 महज 8.9 सेकेंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है।
टॉप स्पीड
Audi Q3 की टॉप स्पीड 204 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
View this post on Instagram
#congratulations & welcome to the #audifamily ..@aslimonalisa @thaneaudi @modinidhi18 @mansi_1025
डायमेंशन
Audi Q3 की लंबाई 4388 मिलीमीटर, चौड़ाई 1831 मिलीमीटर और ऊंचाई 1608 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2603 मिलीमीटर है।
ब्रेकिंग
Audi Q3 के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिया है।
सड़क हादसों में इस गलती से होती है सबसे ज्यादा मौत, ये हैं 5 बड़े कारण
10 गुना ज्यादा कटेगा चालान, कार मालिक के खिलाफ होगा केस- क्या है Modi 2.0 का प्लान?
ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कटेगा 5 गुना चालान, बिना Helmet और Seat Belt लगेगा इतना जुर्माना
ट्रैफिक पुलिस पेड़ या खंबे के पीछे छिप कर क्यों काटती है चालान? ये है कारण
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।