Move to Jagran APP

Auto News Roundup: Slavia के नए इंजन से लेकर Citroen की मिड-साइज SUV तक; ये हैं आज की बड़ी खबरें

Skoda India ने अपनी कुशाक और मिड-स्पेक स्लाविया एम्बिशन वेरिएंट के लिए 1.5-लीटर टीएसआई इंजन पेश किया है। वहीं दूसरी ओर Hyundai ने Mufasa Adventure SUV कॉन्सेप्ट को आज पेश किया है। ये हैं आज की बड़ी खबरें। (फाइल फोटो)।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraPublished: Tue, 28 Mar 2023 09:41 PM (IST)Updated: Tue, 28 Mar 2023 09:41 PM (IST)
Auto News Roundup: Slavia के नए इंजन से लेकर Citroen की  मिड-साइज SUV तक; ये हैं आज की बड़ी खबरें
Auto News Roundup For 28 march 2023

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दिनभर की ऑटो की खबरों पर नजर बनाए रखना बहुत मुश्किल है। इसलिए ही हम आपकी सुविधा के लिए Automobile से जुड़ी आज की खबरों का Round-up लेकर आए हैं। ऑटो सेक्टर में आज का दिन कैसा रहा, आइये आपको बताते हैं।

loksabha election banner

 Slavia और Kushaq को मिला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 

Skoda India ने अपनी कुशाक और मिड-स्पेक स्लाविया एम्बिशन वेरिएंट के लिए 1.5-लीटर टीएसआई इंजन पेश किया है। इसके साथ ही कंपनी ने दोनों कारों की कीमत में भी बदलाव किया है। कंपनी ने दोनों ही कारों में इंजन के अलावा और कोई बदलाव नहीं किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

 

10 नई इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर लॉन्च कर सकती है Honda

जापानी वाहन निर्माता कंपनी Honda आने वाले 5 सालों में 10 इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर लॉन्च कर सकती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी भारत के लिए 10 नई दोपहिया ईवी पर काम कर रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Citroen की नई मिड-साइज SUV हो सकती है पेश

फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी Citroen अपनी एक नई मिड-साइज SUV कार को भारत में लॉन्च कर सकती है। देश में लगातार बढ़ रही मिड-साइज SUV की मांग को लेकर कंपनी ये कदम उठा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये मिड साइज एसयूवी Citroen c3 पर आधारित होगी। कंपनी इसे Citroen c3 Aircross नाम दे सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इसे 27 अप्रैल को वैश्विक रूप से पेश करेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Hyundai ने पेश की Mufasa SUV

Hyundai ने Mufasa Adventure SUV कॉन्सेप्ट को आज पेश किया है। ऑफ रोड प्रेमियों को थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि इस गाड़ी को अभी केवल चीनी मार्केट में पेश किया गया है। आने वाले समय में ये रग्ड कार ग्लोबल स्तर पर एंट्री मारेगी। इस कार की डिजाइन लायन से इंस्पायर्ड है। हुंडई मुफासा अप्रैल 2023 में होने वाले आगामी शंघाई मोटर शो 2023 में वैश्विक शुरुआत कर सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Okinawa PraisePro और iPraise+ को मिले 8 नए कलर अपडेट

गुरुग्राम स्थित दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Okinawa Autotech ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Praise को नए रंग विकल्पों के साथ पेश करने की घोषणा की है। कंपनी प्रेस फैमिली के स्कूटर Okinawa PraisePro और Okinawa iPraise+ को अब आठ नए रंगों के साथ पेश करेगी। इनमें इलेक्ट्रिक ग्रीन, ओशन ब्लू, मौवे पर्पल, लिक्विड मेटल, मिलिट्री ग्रीन, मोचा ब्राउन, सीफोम ग्रीन और सन ऑरेंज रंग विकल्प शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.