Aston Martin की इस लग्जरी कार से उठा पर्दा, देखते ही देखते पकड़ लेती है 100 की रफ्तार

इसमें लेटेस्ट एडेप्टिव डैम्पर्स कंट्रोल और कनेक्शन डायरेक्ट इलेक्ट्रॉनिक पावर असिस्टेड स्टीयरिंग (EPAS) सिस्टम और एक इलेक्ट्रॉनिक रियर डिफरेंशियल (E-Diff) के साथ एक बिल्कुल नया सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है। पुराने मॉडल की कम्पैरिजन में ये काफी एडवांस हो गई है। (जागरण फोटो(