Move to Jagran APP

2024 KTM RC 8C की ग्लोबल मार्केट में एंट्री, केवल 100 लकी कस्टमर ही खरीद सकेंगे ये बाइक

केटीएम ने ग्लोबल मार्केट में 2024 KTM RC 8C को पेश कर दिया है। KTM RC 8C केवल यूरोप अमेरिका मैक्सिको कनाडा और दक्षिण अफ्रीका में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। प्री-बुकिंग अमाउंट 1000 यूरो है और ग्राहक अपनी पसंदीदा डीलरशिप का चयन करके इसे बुक कर सकते हैं। इसे केवल 100 ग्राहक ही खरीद सकेंगे। आइए डिटेल्स जान लेते हैं।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Published: Fri, 15 Mar 2024 05:00 PM (IST)Updated: Fri, 15 Mar 2024 05:00 PM (IST)
2024 KTM RC 8C को ग्लोबल मार्केट में अनवील किया गया है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। केटीएम ने ग्लोबल मार्केट में 2024 KTM RC 8C को पेश कर दिया है। आपको बता दें कि केवल 100 ग्राहक ही इसे खरीद सकेंगे। RC 8C एक ट्रैक-ओनली मोटरसाइकिल है और इसके लिए प्री-बुकिंग 20 मार्च को पर शुरू होगी। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

loksabha election banner

केवल इन लोगों को मिल सकेगी बाइक 

KTM RC 8C केवल यूरोप, अमेरिका, मैक्सिको, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। प्री-बुकिंग अमाउंट 1,000 यूरो है और ग्राहक अपनी पसंदीदा डीलरशिप का चयन करके इसे बुक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने फरवरी 2024 में जमकर बेची गाड़ियां, इधर भारतीयों ने उससे दोगुनी Wagon R खरीद डाली

इंजन और परफॉरमेंस 

मोटरसाइकिल 889 सीसी एलसी8सी इंजन द्वारा संचालित है, जो अधिकतम 133 बीएचपी की शक्ति उत्पन्न करती है और 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। ट्रैक-ओनली बाइक होने के नाते RC 8C में एक स्पेशल चेसिस है और इसमें रेसिंग कंपोनेंट का उपयोग किया गया है।

डिजाइन और डायमेंशन 

वजन कम रखने के लिए KTM RC 8C को KTM RC16 से प्रेरित कार्बन केवलर बॉडीवर्क के साथ पेश किया गया है। इंजन और बॉडीवर्क को 25CrMo4 स्टील ट्यूबलर फ्रेम पर डेवलप किया गया है।

केटीएम का कहना है कि सस्पेंशन को ट्रैक के उपयोग के लिए तैयार किया गया है। 2024 केटीएम आरसी 8सी को धीमा करने के लिए ब्रेम्बो 19आरसीएस कोर्सा कॉर्टा रेडियल मास्टर ब्रेक सिलेंडर हैं, साथ ही ब्रेम्बो स्टाइलमा फ्रंट ब्रेक कैलीपर्स हैं, जो फ्रंट में 290 मिमी पूरी तरह से फ्लोटिंग ब्रेक डिस्क को पकड़ते हैं, जबकि पीछे की तरफ 230 मिमी के साथ ब्रेम्बो दो-पिस्टन कैलिपर है।

यह भी पढ़ें- Kartik Aaryan के कार कलेक्शन में एक और लग्जरी की एंट्री, नई SUV की कीमत जानकार लगेगा शॉक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.