Move to Jagran APP

ये हैं भारत में मौजूद 5 सस्ती CNG कारें, कम कीमत में देती हैं ज्यादा माइलेज

दूसरी ओर कारों की लगातार बढ़ रह बिक्री के चलते कार्बन उत्सर्जन लगातार बढ़ रहा है और आज के दिन सबसे किफायती कुछ है तो वह है कारों में CNG का विकल्प

By Ankit DubeyEdited By: Published: Wed, 25 Jul 2018 01:09 PM (IST)Updated: Thu, 26 Jul 2018 07:52 AM (IST)
ये हैं भारत में मौजूद 5 सस्ती CNG कारें, कम कीमत में देती हैं ज्यादा माइलेज
ये हैं भारत में मौजूद 5 सस्ती CNG कारें, कम कीमत में देती हैं ज्यादा माइलेज

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। सरकार और कार कंपनियों की ओर से भले ही इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस किया जा रहा हो लेकिन अभी इलेक्ट्रिफिकेशन को पूरा करने में काफी समय है। वहीं, दूसरी ओर कारों की लगातार बढ़ रही बिक्री के चलते कार्बन उत्सर्जन लगातार बढ़ रहा है और आज के दिन इस मुसीबत से निपटने के लिए सबसे किफायती कुछ है तो वह है कारों में CNG का विकल्प। बाजार में लगभग सभी पेट्रोल मॉडल्स के लिए CNG किट उपलब्ध हो रही है, लेकिन भारतीय बाजार में कुछ ऐसी कारें भी मौजूद हैं जो कंपनी फिटेड CNG विकल्प के साथ आती हैं। इनमें छोटी कार से लेकर MPV तक शामिल हैं।

loksabha election banner

1. मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 CNG

कीमत - 3.71 लाख से 3.71 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली)

पेट्रोल माइलेज - 22.74km/l

CNG माइलेज - 30.46km/kg

मारुति सुजुकी की ऑल्टो 800 में कई कॉस्मैटिक अपटेड्स किए गए हैं, लेकिन इसमें मैकेनिकली अभी तक कोई बदलाव नहीं किया गया है। मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 के CNG वेरिएंट में पेट्रोल वर्जन वाला समान 800 cc इंजन लगा है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन 40bhp की पावर के साथ 60Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

2. मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 CNG

कीमत - 4.14 लाख से लेकर 4.18 रुपये (एक्स शोरू दिल्ली)

पेट्रोल माइलेज - 24.07 kmpl

CNG माइलेज - 32.26 km/kg

मारुति की ऑल्टो सीरीज करीब एक दशक से भारतीय बाजार में बिक्री के मामले में टॉप पर रही है। मारुति की इस कार में 998cc, पेट्रोल मिल इंजन लगा है। यह इंजन CNG मोड में 58bhp की पावर और पेट्रोल मो में 67bhp की पावर जनरेट करता है। इसके अलावा यह CNG मोड में 78Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जो कि पेट्रोल मोड से 12Nm कम है।

3. मारुति सुजुकी वैगन आर CNG

कीमत - 4.87 लाख रुपये से लेकर 4.91 लाख रुपये (एक्स शोरू दिल्ली)

पेट्रोल माइलेज - 19.3 kmpl

CNG माइलेज - 26.6 km/kg

मारुति की वैगनआर के LXi वेरिएंट में सिर्फ CNG किट दी गई है, जो 998 cc पेट्रोल मिल इंजन वाला समान पावर देती है। इसमें लगा K10B इंजन 6200RPM पर 43.5 KW की पावर देता है, जो कि पेट्रोल मोड़ से 6.5kW कम है। कार 77Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जो पेट्रोल मोड से 13Nm कम है।

4. मारुति सुजुकी अर्टिगा CNG

कीमत - 8.27 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली)

पेट्रोल माइलेज - 16.02 km/l

CNG माइलेज - 22.08km/kg

मारुति सुजुकी की अर्टिगा पहली ऐसी MPV है जिसमें CNG का विकल्प दिया गया है। इतना ही नहीं कंपनी की यह छठी कार है जिसमें फैक्ट्री-फिटेड CNG किट दी गई है। अर्टिगा CNG में 1373cc समान VVT पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 81bhp की पावर देता है। बता दें यह पावर पेट्रोल मोड से 12bhp कम है।

5. टाटा नैनो ईमैक्स

कीमत - 2.96 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली)

पेट्रोल माइलेज - 24 km/l

CNG माइलेज - 36 km/kg

टाटा नैनो CNG में 624cc, वाटर-कूल्ड, टू-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो CNG मोड पर 32bhp की पावर और 45 Nm का टॉर्क देता है। वहीं, यह इंजन पेट्रोल मोड पर 37bhp की पावर और 51 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

यह भी पढ़ें: डीजल, पेट्रोल या सीएनजी? जानिए आपके लिए कौन सी कार खरीदना बेहतर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.