Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 लाख की Down Payment में Maruti Swift का CNG वेरिएंट लाएं घर, हर महीने इतनी देनी होगी EMI

    Updated: Sun, 26 Jan 2025 08:00 AM (IST)

    Car Finance Plan भारतीय बाजार में Maruti Suzuki बजट Hatchback के तौर पर Maruti Hatchback को ऑफर करती है। अगर आप भी इस गाड़ी के सीएनजी वेरिएंट Maruti Swift VXi CNG को खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसके लिए एक लाख रुपये की Down Payment देने के बाद कितने रुपये महीने की EMI देनी (Maruti Swift Down Payment and EMI) होगी। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Maruti Swift VXi CNG को लोन पर खरीदने की पूरी जानकारी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में हैचबैक सेगमेंट में कई ऑटोमेकर अपनी गाड़ियां ऑफर करती है। इस सेगमेंट में Maruti Suzuki भी अपनी कारों को ऑफर करती है। अगर आप Hatchback Maruti Swift के VXi CNG वेरिएंट को खरीदने के प्लान के बारे में बता रहे हैं। हम यहां पर आपको Maruti Suzuki Swift के VXi CNG वेरिएंट को फाइनेंस या लोन पर लेने की पूरी जानकारी बता रहे हैं। साथ ही यह भी बता रहे हैं कि अगर आप एक लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कितना लोन लेना पड़ेगा, हर महीने की कितनी किस्त यानी EMI बनेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Swift VXi CNG Price

    Maruti Swift को सीएनजी वेरिएंट में भी ऑफर किया जाता है। इसे तीन सीएनजी वेरिएंट में ऑफर किया जाता है, जो VXi CNG, VXi Opt CNG और ZXi CNG है। हम यहां पर आपको इसके बेस वेरिएंट VXi CNG को लोन पर लेने की पूरी जानकारी के बारे में बता रहे हैं। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 8,19,500 रुपये है और ऑन रोड कीमत 9,15,709 रुपये तक जाती है।

    एक लाख Down Payment के बाद कितनी EMI

    अगर आप Maruti Swift VXi CNG को खरीदने के लिए जा रहे हैं, तो फिर आपको इसके एक्स-शोरूम कीमत पर आपको फाइनेंस या फिर लोन लेना पड़ेगा। इसे खरीदने के लिए अगर आप एक लाख रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको 8,19,500 रुपये का लोन लेना पड़ेगा। वहीं, अगर यह लोन सात साल के लिए 9 प्रतिशत की ब्याज पर मिलता है, तो फिर आपको हर महीने किस्त यानी EMI के रूप में 13,185 रुपये देना पड़ेगा।

    कितनी महंगी पड़ेगी कार

    बैंक या फिर फाइनेंस कंपनी की तरफ से अगर आपको यह लोन 9 फीसद की ब्याज दर पर सात वर्षों के लिए मिलता है, तो आपको 2,88,040 रुपये ब्याज के रूप में देना पड़ेगा। इस तरह के Maruti Swift VXi CNG वेरिएंट कुल 11,07,540 रुपये में पड़ेगी।

    Maruti Swift VXI CNG के फीचर्स

    • कीमत: नई दिल्ली मेंMaruti Swift VXi CNG की एक्स-शोरूम कीमत 8.20 लाख रुपये है।
    • कलर ऑप्शन: मैटेलिक सिज़लिंग रेड, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, प्राइम स्पेंडिड सिल्वर, प्राइम लस्टर ब्लू, प्राइम नॉवेल ऑरेंज, सिज़लिंग रेड/मिडनाइट ब्लैक, पर्ल आर्कटिक व्हाइट विद पर्ल मिडनाइट ब्लैक, लस्टर ब्लू विद पर्ल मिडनाइट ब्लैक रूफ, मैटेलिक मैग्मा ग्रे और पर्ल आर्कटिक व्हाइट मिडनाइट ब्लैक।
    • इंजन: इसमें 1197 cc के इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसे मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसमें लगा हुआ इंजन 68.80bhp की पावर और 101.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
    • माइलेज: दावा है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 32.85 किलोमीटर तक का माइलेज देती है।
    • फीचर्स: Swift VXi CNG में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टचस्क्रीन, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), पावर विंडो रियर, पावर विंडो फ्रंट, व्हील कवर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- 1 लाख की Down Payment में Maruti Fronx का CNG वेरिएंट लाएं घर, हर महीने इतनी देनी होगी EMI