Venus Transit in Bharani: 13 जून को अपने ही नक्षत्र भरणी में आएंगे शुक्र, जानिए किन राशियों की खुलेगी लॉटरी
Venus Transit in Bharani Nakshatra ज्योतिष में शुक्र को भौतिक सुख वैवाहिक सुख और भोग-विलास का कारक माना जाता है। 13 जून 2025 को शुक्र अपने ही नक्षत्र भरणी में गोचर करेंगे जिससे उनकी शक्तियों में वृद्धि होगी। इस गोचर से मेष सिंह और तुला राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलेगा।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ज्योतिषशास्त्र में भौतिक सुख, वैवाहिक सुख, भोग-विलास, शोहरत, कला, प्रतिभा, सौंदर्य, रोमांस, काम-वासना का कारक ग्रह शुक्र को माना जाता है। वह 13 जून 2025 को अपने ही नक्षत्र भरणी में गोचर (Venus Transit 2025) करने जा रहे हैं।
शुक्र के अपने नक्षत्र भरणी (Bharani Nakshatra) में ही आने से उनकी शक्तियों में वृद्धि होगी और ऐसे में वह कुछ राशियों के जातकों को हर तरह का भौतिक सुख देने का काम करेंगे। लग्जरी चीजों को खरीदने का मन करेगा।
ऐसी चीज आप ले सकते हैं, जिससे आपके सुख सुविधाओं में वृद्धि हो और आराम मिले। आइए जानते हैं शुक्र के इस नक्षत्र परिवर्तन से किन राशियों के लोगों को मिलेगा फायदा। मेष राशि की ऊर्जा मिलने से घूमने फिरने का मौका भी मिल सकता है।
मेष राशि
इस राश के जातकों को शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन से बहुत लाभ होने की संभावना है। उनके प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी। पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा। सुख सुविधाओं की चीजों पर खर्च करने से पीछे नहीं हटेंगे।
सिंह राशि
इस राशि के जातकों को शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन से लाभ मिल सकता है। बच्चे ललित कलाओं में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। धन लाभ होने के भी योग बनेंगे। नौकरी में प्रमोशन के योग बन सकते हैं। मनोरंजन में समय बीतेगा और दोस्तों के साथ अच्छा समय बीतेगा। प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी।
यह भी पढ़ें- Who Should Avoid Wearing Gold: सभी को पसंद है सोना, मगर कुछ लोग न ही पहनें तो है बेहतर
तुला राशि
इस राशि के जातकों को लाइफ पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा। इसके अलावा लग्जरी लाइफ से जुड़ी हुई चीजों को खरीदने में दिलचस्पी रहेगी। पार्टनर के लिए कोई अच्छा गिफ्ट ले सकते हैं। अपने लाइफ पार्टनर को परफ्यूम इत्र या कोई महंगी वस्तु उपहार में देने से लाभ मिलेगा। किसी खूबसूरत जगह या बगीचे में या किसी अच्छी जगह पर घूमने जाने से मन को शांति मिलेगी।
यह भी पढ़ें- 15 जून को मिथुन राशि में बनेगा गुरु आदित्य राजयोग, इन राशियों के जातकों को मिलेंगी अच्छी खबरें
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।