15 जून को मिथुन राशि में बनेगा गुरु आदित्य राजयोग, इन राशियों के जातकों को मिलेंगी अच्छी खबरें
Guru Aditya Rajyog 2025 15 जून को मिथुन राशि में सूर्य के गोचर से गुरु आदित्य राजयोग बन रहा है जो 15 जुलाई तक रहेगा। ज्योतिष में इसे ज्ञान यश मान-सम्मान और समृद्धि का कारक माना जाता है। सूर्य और गुरु की युति से मेष सिंह और धनु राशि के जातकों को विशेष लाभ होगा।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ज्ञान यश मान सम्मान सुख और समृद्धि के कारक ग्रह बृहस्पति अभी मिथुन राशि में है यहां वह 15 जून (June 15 Astrology) को सूर्य के गोचर के बाद गुरु आदित्य नाम का राजयोग (Guru Aditya Rajyog) बनाने जा रहे हैं।
15 जून से बनने वाला यह राजयोग एक महीने तक यानी 15 जुलाई तक रहेगा। ज्योतिष में गुरु आदित्य राजयोग बनने पर व्यक्ति को ज्ञान, यश, मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा, सुख समृद्धि और धन का लाभ होता है।
सूर्य पिता का कारक है। सरकारी नौकरी, शासन-प्रशासन, लीडरशिप के रोल, मान-सम्मान और प्रतिष्ठा देता है। वहीं गुरु, ज्ञान, संतान, वैवाहिक जीवन में सुख का कारक माना जाता है। सूर्य के मिथुन राशि में 15 जून के गोचर (Sun Transit in Gemini) से इन दोनों ग्रहों की युति होगी।
वाणी और संचार की कारक राशि मिथुन राशि में यह युति होने से कई लाभ मिलेंगे। छोटी यात्राओं और धार्मिक यात्राओं के योग बनेंगे। कुछ राशियों के लिए यह समय बहुत लकी साबित होने वाला है। यह जानते हैं किन लोगों की इस समय के दौरान मिलेगी अच्छी खबर।
मेष राशि
इस राशि वाले लोगों के लिए यह योग तीसरी घर में घटित हो रहा है, जो की साहस का भी घर माना जाता है। छोटे भाई बहनों का भी घर माना जाता है। यहां पर गुरु आदित्य राजयोग के बनने से मेहनत के दम पर मेष राशि वाले सफलता हासिल करेंगे। भाग्य का साथ मिलेगा। यानी सफलता की पक्की गारंटी है।
मिथुन राशि
इस राशि वाले जातकों के लिए पहले घर में गुरु आदित्य राज्यों के बनने से मान-सम्मान, पद और प्रतिष्ठा मिलेगी। वाणी में वजन रहेगा। इस दौरान आपकी बातों में ज्ञान की झलक दिखेगी और कोई भी आपकी बात को काट नहीं पाएगा। भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा। गुरुओं तथा पिता तुल्य बड़े लोगों से लोगों से मार्गदर्शन लेने में फायदा रहेगा।
सिंह राशि
इस राशि वाले जातकों के लिए 11 में घर पर गुरु आदित्य राजयोग बनने जा रहा है। लिहाजा, आय में वृद्धि हो सकती है। आय के नए स्रोत खुल सकते हैं। दोस्तों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। बड़े लोगों के साथ उठना-बैठना और बातचीत का मौका मिलेगा। सोशल सर्कल मजबूत होगा। इसकी वजह से मान सम्मान बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें- Jagannath Ratha Yatra 2025: जगन्नाथ मंदिर के 'महाप्रसाद' बनने की अजीब है परंपरा, दुनिया में कहीं नहीं होता ऐसा
धनु राशि
इस राशि के जातकों के सातवें घर में गुरु आदित्य राजयोग बनने से पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा। वैवाहिक जीवन में अच्छा समय बीतेगा। हालांकि, ईगो क्लैश होने की स्थिति बन सकती है। सावधानी के साथ में इन परिस्थितियों से निपटने की कोशिश करें, तो लाभ मिलेगा। पार्टनरशिप के बिजनेस में फायदा मिल सकता है। भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। धार्मिक यात्राएं कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Who Should Avoid Wearing Gold: सभी को पसंद है सोना, मगर कुछ लोग न ही पहनें तो है बेहतर
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।