Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tarot Card Reading: महेश नवमी के दिन किस मूलांक पर बरसेगी कृपा, मानें ये सलाह

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 09:42 AM (IST)

    टैरो कार्ड रीडिंग (Tarot card reading) में आज यानी बुधवार 4 जून का दिन मूलांक 4 और 1 के लिए लाभकारी माना जा रहा है। किसी भी महीने की 4 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 4 माना जाता है। वहीं अगर आज की तारीख के सभी अंकों को यानी 4-6-2025 को आपस में जोड़ा जाए तो 10 प्राप्त होगा जिसका संबंध मूलांक 1 के होता है।

    Hero Image
    Tarot Card Reading 4 June 2025 क्या कहती है आज की सलाह? (Picture Credit: Freepik)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। आज महेश नवमी (Mahesh Navami 2025) का पर्व मनाया जा रहा है। माहेश्वरी समाज के लोग इस दिन को विशेष रूप से मनाते हैं। ऐसे में आप आज के दिन कुछ ज्योतिषीय सलाह मानकर आज के दिन को और भी बेहतर बना सकते हैं। ऐसे में चलिए ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ पल्लवी एके शर्मा जी से जानते हैं कि आज के दिन आपको किन कामों से दूरी बनानी चाहिए और किन कार्यों से लाभ मिल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज की सलाह -

    आज के दिन अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं, तो इससे आपको जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में -

    • अपने आसपास के दिव्य संकेतों को समझें।
    • खुद पर विश्वास करें और अपने मूल स्वरूप में रहें।
    • भविष्य, निवेश सुरक्षा और वित्त पर चर्चा करें।
    • अपने नए विचारों और अवसरों की व्यावहारिकता पर चर्चा करें।
    • कार्ययोजना शुरू करने और उसे तैयार करने की योजना बनाएं।
    • अनुशासन के साथ आप बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।
    • अपने आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें, जो आपको ध्यान लगाने में भी मदद करेगा।
    • जिसे आपकी जरूरत है, उसकी मदद जरूर करें।
    • पारिवारिक यात्राओं की योजना बनाएं।
    • अपने छोटों से बिना किसी अहंकार के सीखें।

    यह भी पढ़ें - Mahesh Navami 2025: महेश नवमी पर करें ये पाठ, भोलेनाथ की कृपा से दूर होंगे सभी कष्ट

    क्या नहीं करना चाहिए

    आज के दिन आपको इन कामों से दूर रहना चाहिए, वरना नुकसान झेलना पड़ सकता है -

    • किसी के प्रति कठोर न बनें।
    • किसी से बुरा व्यवहार न करें।
    • बहुत ज्यादा गैजेटिंग करने से बचें।

    करें इन मंत्रों का जप

    आज आपको इन मंत्रों के जप से लाभ मिल सकता है। मंत्रों का जप करते हुए मन में इस बात को दोहराएं कि मैं समान विचारधारा वाले लोगों को आकर्षित कर रहा हूं और मैं ईश्वर का आभारी हूं -

    • ओम गं गणपतये नमः।
    • ओम नमो भगवते वासुदेवाय।
    • ओम नमः शिवाय।
    • ॐ हुं हनुमते नमः
    • श्रीम
    • हनुमान चालीसा

    यह भी पढ़ें - Aaj ka Panchang 4 June 2025: आज मनाया जा रहा है महेश नवमी का पर्व, एक क्लिक में पढ़ें पंचांग

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।