विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

Numerology: इस मूलांक को हो जाता है आने वाले संकट का आभास, पहले ही कर लेते हैं तैयारी

Updated: Fri, 20 Jun 2025 01:52 PM (IST)

मूलांक की मदद से आप जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में काफी जानकारी हासिल कर सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसे मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं जो जीवन में आने वाली समस्याओं को पहले ही भांप जाते हैं। चलिए जानते हैं कि वह मूलांक कौन-सा है।

Hero Image
Numerology prediction in hindi (Picture Credit: Freepik)

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अंक ज्योतिष शास्त्र में 1 से लेकर 9 तक मूलांक बताए गए हैं, जिनका संबंध व्यक्ति की जन्म की तारीख से होता है। हर मूलांक का संबंध किसी-न-किसी ग्रह से भी होता है, जिसका उस मूलांक के जातक पर प्रभाव पड़ता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि वह कौन-सा मूलांक है, जो अपने स्वामी ग्रह के प्रभाव से काफी रहस्यमयी स्वभाव वाले माने जाते हैं। 

विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

कैसे पता करें मूलांक

अंक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, किसी व्यक्ति की जन्म की तारीख की संख्याओं को आपस में जोड़कर मूलांक का पता लगाया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर आपका जन्म किसी महीने की 14 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 5 होगा, क्योंकि 1 और 4 का जोड़ 5 होता है।

घूमने-फिरने के होते हैं शौकीन

हम बात कर रहे हैं मूलांक 7 की, जिसका संबंध केतु ग्रह से होता है। अंक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जिन लोगों का जन्म किसी महीने की 7, 16  या फिर 25 तारीख को हुआ होता है, उनका मूलांक 7 माना जाता है। केतु के प्रभाव से इन लोगों का स्वभाव काफी रहस्यमयी और आध्यात्मिकता से भरा होता है।

यह भी पढ़ें - Samudrik Shastra: सूर्य पर्वत पर तिल कम कर देता है प्रतिष्ठा, जानिए क्या करना चाहिए

होती है ये खासियत

मूलांक 7 के जातकों के बारे में कहा गया है कि ये लोग जीवन में आने वाले संकटों को पहले ही भांप लेते हैं। अपनी इसी खासियत के चलते यह सावधान हो जाते हैं और परिस्थिति का डटकर सामना करते हैं। इसके साथ ही ये लोग अपनी बात निडर होकर सामने रखते हैं। साथ ही मूलांक 7 के लोग आत्मविश्वास से भी भरे होते हैं। इसके साथ ही इन लोगों में कल्पना-शक्ति व अभिव्यक्ति की अच्छी क्षमता पाई जाती है।

(Picture Credit: Freepik)

मूलांक 7 से जुड़ी अन्य बातें

हालांकि मूलांक 7 के जातक कम खर्चीले होते हैं, लेकिन अपनी आध्यात्मिक प्रवृत्ति के चलते यह लोग दान-पुण्य पर अधिक खर्च करते हैं। आर्थिक स्थिति की बात की जाए, तो यह लोग अपनी मेहनत के बल पर ये अच्छा-खासा धन कमाते हैं। मूलांक 7 के जातक बुद्धिमान लोगों से ही मित्रता करना पसंद करते हैं। साथ ही इनके दोस्त भी काफी कम होते हैं।

यह भी पढ़ें -  Numerology: अच्छे स्वभाव की होती हैं इस मूलांक की लड़कियां, आसपास बिखेरती हैं खुशियां

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।