Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Numerology: कैसा होता है मूलांक 2 के जातकों का स्वभाव, जानिए इनसे जुड़ी खास बातें

    किसी व्यक्ति के मूलांक से आप उसकी खूबियों से लेकर उसकी खामियां भी जान सकते हैं। इसके साथ ही अंक ज्योतिष शास्त्र में यह भी माना गया है कि मूलांक से व्यक्ति के करियर से लेकर उसकी लव लाइफ तक के बारे में जाना जा सकता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि मूलांक 2 के जातकों के बारे में।

    By Suman Saini Edited By: Suman Saini Updated: Fri, 22 Aug 2025 11:18 AM (IST)
    Hero Image
    Mulank 2 People Personality मूलांक 2 के जातकों की खासियत।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हर मूलांक का संबंध किसी-न-किसी ग्रह से माना गया है। संबंधित ग्रह का प्रभाव उस मूलांक के जातक के स्वभाव पर भी पड़ता है। आज हम बात कर रहे हैं मूलांक 2 (Mulank 2 People Personality) की। अंक ज्योतिष शास्त्र में मूलांक 2 उन लोगों का माना जाता है, जो किसी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को पैदा हुए होते हैं। इस मूलांक के स्वामी चंद्रमा हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा होता है स्वभाव

    चंद्रमा के प्रभाव से इस मूलांक के जातक काफी शांत स्वभाव के माने जाते हैं। इन लोगों की पर्सनालिटी काफी आकर्षक होती है, जिस कारण बाकी लोग इनकी तरफ जल्दी आकर्षित होते हैं। इसके साथ ही ये लोग जल्दी दोस्त भी बना लेते हैं। इसके साथ ही यह लोग अपनी शर्तों पर जीना पसंद करते हैं।

    होती है ये खासियत

    मूलांक 2 के लोग कोमल हृदय वाले और मीठा बोलने वाले होते हैं। साथ ही यह जातक जल्दी भावुक हो जाते हैं और दूसरों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। कल्पनाशील होने के साथ-साथ रचनात्मकता भी इन लोगों में कूट-कूट कर भरी होती है। साथ ही यह लोग किसी भी परिस्थिति में अपना धैर्य नहीं खोते। इनकी इन्हीं खासियतों के चलते यह लोग एक अच्छे दोस्त और अच्छे पार्टनर भी साबित होते हैं।

    (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    होती हैं ये खामियां

    अंक ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि मूलांक 2 के जातकों में आत्मविश्वास की थोड़ी कमी पाई जाती है। इसके साथ ही यह जातक अति-संवेदनशीलता भी होते हैं, जिस कारण यह लोग जल्दी निराश हो जाते हैं। यह लोग काफी ओवरथिंकिंग भी करते हैं। कभी-कभी यह लोग भावनाओं में बहकर कुछ ऐसे फैसले ले लेते हैं, जिसके कारण बाद में इन्हें पछताना पड़ता है।

    यह भी पढ़ें- Numerology: ये लोग साबित होते हैं मूलांक 9 के लिए बेस्ट लाइफ पार्टनर, जीवनभर निभाते हैं साथ

    यह भी पढ़ें- Numerology: इस तारीख को जन्मी लड़कियां ससुराल के लिए होती हैं लकी, बिखेरती हैं खुशियां

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।