विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

Birth Month Traits: अपनी उम्र से कहीं ज्यादा समझदार होते हैं इन महीनों में जन्मे लोग, क्या इसमें आपका नाम भी है?

Updated: Wed, 24 Dec 2025 01:01 PM (IST)

ज्योतिष और अंक ज्योतिष के अनुसार, कुछ महीनों में जन्मे लोग अपनी उम्र से कहीं अधिक समझदार और परिपक्व होते हैं, जिन्हें 'ओल्ड सोल' कहा जाता है। इन महीनो ...और पढ़ें

Hero Image

कैसे होते हैं इन महीनों में जन्में लोग (Image source: AI-generated)

Zodiac Wheel

वार्षिक राशिफल 2026

जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला नया साल।

अभी पढ़ें

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर आपने अपने आसपास कुछ ऐसे लोगों को देखा होगा जो उम्र में तो बहुत छोटे होते हैं, लेकिन उनकी बातें और फैसले किसी बड़े को भी हैरान करने वाले होते हैं। ज्योतिष शास्त्र और अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार, हमारे जन्म का महीना हमारे व्यक्तित्व और मानसिक परिपक्वता (Maturity) पर गहरा असर डालता है। कुछ खास महीनों में जन्मे लोग 'ओल्ड सोल' (Old Soul) कहलाते हैं। इसका मतलब है कि उनकी आत्मा उनकी उम्र से कहीं ज्यादा अनुभवी और समझदार होती है।

विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

आइए जानते हैं वे कौन से महीने हैं, जिनमें पैदा होने वाले लोग भावनात्मक रूप से सबसे ज्यादा परिपक्व होते हैं:

1. जनवरी (January): शांत और दूरदर्शी

जनवरी में जन्म लेने वाले लोग शनि और मकर राशि के प्रभाव में होते हैं। ये बचपन से ही गंभीर स्वभाव के होते हैं। जहां दूसरे बच्चे खेल-कूद में व्यस्त रहते हैं, जनवरी वाले भविष्य की योजनाएं बनाने लगते हैं। इनकी समझदारी का राज इनकी सहनशक्ति और विपरीत परिस्थितियों में शांत रहने की क्षमता है।

2. मार्च (March): गहरी समझ और अंतर्ज्ञान

जिन लोगों का जन्म मार्च के महीने में होता है वह भावनात्मक रूप से बहुत गहरे होते हैं। इनका 'Intuition' यानी अंतर्ज्ञान बहुत तेज होता है। ये लोगों के चेहरे को पढ़कर उनके मन की बात जान लेते हैं। इनकी यही खूबी इन्हें दूसरों से ज्यादा समझदार और सहानुभूति रखने वाला इंसान बनाती है।

3. अगस्त (August): नेतृत्व और नैतिकता

अगस्त में जन्म लेने वाले लोग सूर्य के प्रभाव में होते हैं। इनके अंदर जिम्मेदारी उठाने का गुण जन्मजात होता है। ये छोटी उम्र में ही अपने परिवार और दोस्तों के लिए एक सलाहकार की भूमिका निभाने का काम करते हैं। इनकी सही और गलत के बीच फर्क करने की क्षमता इन्हें भीड़ से काफी अलग बनाती है।

4. नवंबर (November): रहस्यमयी और तार्किक

नवंबर में पैदा होने वाले लोग बहुत ही बुद्धिमान और खोजी प्रवृत्ति के होते हैं। ये किसी भी बात को बिना तर्क के स्वीकार नहीं करते। इनका दिमाग बहुत तेज चलता है और ये जीवन के कठिन सच को बहुत जल्दी स्वीकार कर लेते हैं, जो इन्हें उम्र से पहले बड़ा और समझदार बनना पड़ता है।

क्यों होते हैं ये लोग इतने मैच्योर?

इन महीनों में जन्मे लोगों में 'इमोशनल इंटेलिजेंस' (EQ) बहुत अधिक होता है। वे न केवल अपनी भावनाओं को समझते हैं, बल्कि दूसरों के दुख-सुख को भी गहराई से महसूस करते हैं। वे जल्दबाजी में फैसले लेने के बजाय सोच-समझकर कदम बढ़ाना पसंद करते हैं।

हालांकि, हर इंसान अपने अनुभवों से सीखता है, लेकिन ज्योतिष के अनुसार इन महीनों का प्रभाव व्यक्ति को एक गंभीर व्यक्तित्व प्रदान करता है। अगर आपका जन्म भी इन महीनों में हुआ है, तो यकीनन आप भी अपने ग्रुप के मेंटॉर या सबसे समझदार व्यक्ति माने जाते होंगे।

यह भी पढ़ें- Aaj Ka Love Rashifal 24 December 2025: सिंह वाले छोटे-छोटे कामों से जताएंगे प्यार, किसे मिलेगा पार्टनर का साथ?

यह भी पढ़ें- Aaj Ka Love Rashifal 23 December 2025: धनु से मीन राशि का लव राशिफल, जानें किस जातक को मिलेगा पार्टनर का प्यार

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।