Samudrik Shastra: शरीर के इन हिस्सों पर है तिल, तो खुद को मान लें भाग्यशाली
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के शरीर की बनावट से उसके स्वभाव और भविष्य के बाते में कई बातों का पता लगाया जा सकता है। इसी प्रकार सामुद्रिक शास्त्र में यह भी माना गया है कि शरीर के कुछ स्थानों पर तिल का होना भी एक खास संकेत देता है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सामुद्रिक शास्त्र (Samudrik Shastra) ज्योतिष शास्त्र का ही एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।समुद्र शास्त्र द्वारा आप वर्तमान के साथ-साथ अपने भविष्य के बारे में भी जान सकते हैं। लगभग हर व्यक्ति के शरीर के किसी-न-किसी हिस्से पर तिल पाया जाता है।
सामुद्रिक शास्त्र में माना गया है कि शरीर के कुछ अंगों पर तिल होने पर व्यक्ति को खुद को भाग्यशाली समझना चाहिए। ऐसे में आज हम जानेंगे कि समुद्र शास्त्र के अनुसार, शरीर के कौन-से तिल आपको धन लाभ का संकेत देते हैं। चलिए जानते हैं इस बारे में।
मिलते हैं शुभ संकेत
सामुद्रिक शास्त्र की मान्यताओं के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति की नाक पर तिल होता है, तो उसे एक अच्छा संकेत माना जाता है। इसका अर्थ है की आपको भविष्य में धन लाभ हो सकता है। वहीं अगर किसी व्यक्ति के दाहिने गाल पर तिल है, तो इसका अर्थ है कि आगे चलकर सफलता मिल सकती है।
(Picture Credit: Freepik)
शुभ है इन जगहों का तिल
सामुद्रिक शास्त्र में माना गया है कि अगर किसी व्यक्ति के सीने के बीचों-बीच तिल है, तो यह भी धनवान होने का एक संकेत देता है। इसका अर्थ है कि मां लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी। इसके साथ ही सामुद्रिक शास्त्र में यह माना गया है कि पीठ पर तिल होने से व्यक्ति के लिए धन लाभ के योग बनने लगते हैं। साथ ही व्यक्ति को भविष्य में धन की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता।
यह भी पढ़ें - Samudra Shastra: दांतों के बीच गैप वाले लोग इस मामले में होते हैं लकी, हर काम में मिलती है कामयाबी
(Picture Credit: Freepik)
यह तिल भी है शुभ
अगर किसी व्यक्ति की अनामिका उंगली के पास या फिर हथेली के बीच में तिल होता है, तो इसे भी सामुद्रिक शास्त्र में बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। इसका अर्थ है कि आपको भविष्य में धन संबंधी समस्याओं से रूबरू नहीं होना पड़ेगा। इसी के साथ अगर किसी व्यक्ति के माथे पर दाईं तरफ तिल है, तो यह इस बात की ओर इशारा करता है कि उसे कभी जीवन में कभी भी पैसों की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें - Mantra Jaap: अपने बच्चों को जरूर सिखाएं ये मंत्र, विकास में करेंगे सहायता
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।