Move to Jagran APP

Poco F6: 50MP कैमरा से लैस दमदार पोको फोन आज होगा लॉन्च, ऐसी होंगी खूबियां

पोको अपने ग्राहकों के लिए आज एक नया फोन Poco F6 लॉन्च कर रहा है। इस फोन आज यानी 23 मई 2024 को शाम साढ़े चार बजे (430PM) लॉन्च किया जा रहा है।लॉन्च से पहले ही कंपनी ने फोन की कई खूबियों को लेकर जानकारी दे दी है।पोको फोन को कंपनी 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ लाया जा रहा है। पोको फोन OIS+EIS सपोर्टेड होगो।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Published: Thu, 23 May 2024 10:01 AM (IST)Updated: Thu, 23 May 2024 10:01 AM (IST)
Poco F6: 50MP कैमरा से लैस दमदार पोको फोन आज होगा लॉन्च

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पोको अपने ग्राहकों के लिए आज एक नया फोन Poco F6 लॉन्च कर रहा है। इस फोन आज यानी 23 मई 2024 को शाम साढ़े चार बजे (4:30PM) लॉन्च किया जा रहा है।

लॉन्च से पहले ही कंपनी ने फोन की कई खूबियों को लेकर जानकारी दे दी है। आइए जल्दी से पोको के अपकमिंग फोन को लेकर डिटेल्स चेक कर लें-

प्रोसेसर

पोको फोन Snapdragon 8S Gen 3 चिपसेट के साथ लाया जा रहा है। पोको का यह फोन LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ लाया जा रहा है।

कैमरा

पोको फोन को कंपनी 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ लाया जा रहा है। पोको फोन OIS+EIS सपोर्टेड होगो। डिवाइस 4K@ 60FPS वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ लाया जा रहा है। पोको का यह फोन फोटोग्राफी के लिए एआई फीचर्स से लैस होगा।

बैटरी

बैटरी स्पेक्स की बात करें तो पोको का यह फोन 5000mAh बैटरी और 90W टर्बो चार्जिंग फीचर के साथ लाया जा रहा है।

नया पोको फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। फोन मल्टी नेटवर्किंग स्विचिंग की सुविधा दी जा रही है।

साउंड

पोको का यह फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ लाया जा रहा है। फोन Dolby Vision, Dolby Atmos और HDR 10+ सपोर्ट के साथ आता है।

डिस्प्ले

गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए पोको फोन 1.5k, 120hz एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। फोन तेज धूप में भी इस्तेमाल करने के लिए 2400 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ लाया जा रहा है।

ओएस

ओएस की बात करें अपकमिंग पोको फोन शाओमी हाइपर ओएस आउट ऑफ द बॉक्स के साथ लॉन्च किया जा रहा है।

पोको फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि डिवाइस गेमिंग के दौरान, हीटिंग की परेशान न आने के लिए पोको ICELOOP System के साथ लाया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः खूबसूरत डिजाइन, मजबूत कैमरा सिस्टम और जरूरी AI फीचर्स के साथ POCO F6 है अपने सेगमेंट में बेस्ट फोन


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.