Move to Jagran APP

टिकटॉक सहित अन्य ऐप से इंटरनेट यूजर्स पर रख नजर रहा चीन

यूजर्स की प्राइवेसी सभी देशों के लिए एक अहम पहलू है। ऐसे में अक्सर ये खबर आती है कि कुछ ऐप हमारे यूजर का डेटा एकत्र करते हैं। हाल ही में जानकारी मिली है कि टिकटॉक जैसे कई ऐप्स इंटरनेट यूजर पर नजर रखते हैं। चीन वैश्विक सूचना पारिस्थितिकी तंत्र को नया आकार देने के लिए विदेशों में अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए काम कर रहा है।

By Agency Edited By: Ankita Pandey Published: Sat, 11 May 2024 05:20 PM (IST)Updated: Sat, 11 May 2024 05:20 PM (IST)
टिकटॉक सहित अन्य ऐप से इंटरनेट यूजर्स पर रख नजर रहा चीन

एएनआई, कैनबरा। वायस आफ अमेरिका ने एक आस्ट्रेलियाई अध्ययन का हवाला देते हुए कहा है कि टिकटॉक के अलावा, चीन वैश्विक स्तर पर इंटरनेट उपयोगकर्ताओं पर नजर रखने के लिए आनलाइन गेम सहित कई अन्य इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्मों का उपयोग कर रहा है।

आस्ट्रेलियन स्ट्रैटेजिक पालिसी इंस्टीट्यूट ने दो मई की एक रिपोर्ट में कहा कि बीजिंग के प्रचार प्रमुख इंटरनेट मीडिया ऐप, प्लेटफार्म और लोकप्रिय ऑनलाइन गेम से व्यक्तिगत डाटा इकट्ठा करने के लिए चीनी तकनीकी कंपनियों के साथ संबंध बना रहे हैं। इनमें राइड-शेयरिंग ऐप डीडी, एक्शन गेम जेनशिन इम्पैक्ट और लोकप्रिय आनलाइन मार्केटप्लेस टेमू भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - जबरदस्त कैमरा के साथ जल्द आ रहा है इस कंपनी का दमदार स्मार्टफोन, कीमत भी होगी सस्ती

इंटरनेट यूजर पर नजर रखता है चीन

रिपोर्ट में कहा गया  कि चीन वैश्विक सूचना पारिस्थितिकी तंत्र को नया आकार देने के लिए विदेशों में अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए काम कर रहा है, ताकि सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत की जा सके। साथ ही अपनी गतिविधियों को वैध बनाया जा सके और चीन के सांस्कृतिक, तकनीकी, आर्थिक और सैन्य प्रभाव को बढ़ाया जा सके।

हालांकि, चीनी अधिकारियों की ओर से अभी तक इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। रिपोर्ट में नीति निर्माताओं से बी¨जग की ओर से किए जा रहे इस कार्य को लेकर मजबूत सुरक्षा और जवाबी उपाय विकसित करने का आग्रह किया गया है।

अमेरिका ने 37 चीनी संस्थाओं को प्रतिबंध सूची में शामिल कियासीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, बीजिंग और वाशिंगटन के बीच बढ़ते तनाव के बीच जो बाइडन प्रशासन ने 37 चीनी संस्थाओं को व्यापार प्रतिबंध सूची में शामिल किया है। इनमें से कुछ कथित तौर पर पिछले साल अमेरिका के ऊपर से उड़ान भरने वाले संदिग्ध जासूसी गुब्बारे का समर्थन करने के लिए भी शामिल थीं।

यह भी पढ़ें -Google Maps पर दिख रहे आपके घर या कार को कैसे करें ब्लर? यहां जानें पूरा तरीका


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.