Move to Jagran APP

राहुल गांधी के बाद अब अरविंद केजरीवाल के लिए उमड़ा पाकिस्तान का प्यार, दिल्ली CM की रिहाई पर क्या बोल गए फवाद चौधरी?

Fawad Chaudhry Praise Arvind Kejriwal शराब घोटाला केस में तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (10 मई) को अंतरिम जमानत दे दी थी। उन्होंने 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी है। दिल्ली सीएम को मिली रिहाई पर पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मोदी जी एक और लड़ाई हार गए केजरीवाल रिहा हो गए।

By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Published: Sat, 11 May 2024 11:03 AM (IST)Updated: Sat, 11 May 2024 11:03 AM (IST)
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने अरविंद केजरीवाल की रिहाई पर खुशी जाहिर की।(फोटो सोर्स: जागरण)

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Fawad Chaudhry Praise Arvind Kejriwal। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ के बाद फवाद चौधरी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की तारीफ की है। पाकिस्तान के पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने अपने एक्स हैंडल पर कहा,"मोदी जी एक और लड़ाई हार गए केजरीवाल रिहा हो गए। उदारवादी भारत के लिए अच्छी खबर है।"

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सीएम को दी अंतरिम जमानत

बता दें कि शराब घोटाला केस में तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (10 मई) को अंतरिम जमानत दे दी थी। उन्होंने 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी है।

फवाद ने बढ़ाई थी राहुल गांधी की टेंशन

इससे पहले राहुल गांधी की तारीफ करते हुए पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के नेता ने कहा कि राहुल गांधी अपने परदादा जवाहरलाल की तरह ही समाजवादी हैं, विभाजन के 75 साल बाद भी भारत और पाक की समस्याएं एक जैसी हैं। फवाद चौधरी के इस बयान को लेकर भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। भाजपा नेताओं ने सवाल उठाया कि कांग्रेस यह बताए कि उनकी पार्टी और पाकिस्तान के बीच क्या संबंध है। 

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा,"पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने हाल ही में वही कहा जो विपक्ष भारत में कहता है, यानी भारत में बीजेपी की सरकार नहीं आनी चाहिए, पीएम मोदी को हारना चाहिए। मैं सभी से अनुरोध है कि वे जाएं और फवाद चौधरी का पोस्ट देखें। कांग्रेस को सरहद पार से मोहब्बत का पैगाम मिल रहा है।"

यह भी पढ़ें: 'सरहद पार से मोहब्बत का पैगाम मिल रहा' फवाद चौधरी का फिर दिखा राहुल गांधी के लिए प्यार, BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.