Move to Jagran APP

West Bengal: 'बंगाल में केंद्रीय बलों की भूमिका से खुश नहीं है भाजपा', तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी का दावा

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने दावा किया कि भाजपा बंगाल में केंद्रीय बलों की भूमिका से खुश नहीं है जिसका मतलब है कि पार्टी राज्य में लोकसभा चुनाव हार रही है। अपने संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर अंतर्गत बजबज में शनिवार शाम एक रोड शो में बनर्जी ने दावा किया कि भाजपा ने केंद्रीय बलों व एजेंसियों का उपयोग करके चुनाव जीतने की उम्मीदें लगा रखी थी।

By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Published: Sun, 26 May 2024 11:45 PM (IST)Updated: Sun, 26 May 2024 11:45 PM (IST)
टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी विभाजनकारी राजनीति में विश्वास नहीं करती है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने दावा किया कि भाजपा बंगाल में केंद्रीय बलों की भूमिका से खुश नहीं है जिसका मतलब है कि पार्टी राज्य में लोकसभा चुनाव हार रही है। अपने संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर अंतर्गत बजबज में शनिवार शाम एक रोड शो में बनर्जी ने दावा किया कि भाजपा ने केंद्रीय बलों व एजेंसियों का उपयोग करके चुनाव जीतने की उम्मीदें लगा रखी थी, लेकिन यह अब एक दूर का सपना बन गया है।

उन्होंने कहा कि अब तक जो सामने आया है वह यह है कि भाजपा केंद्रीय बलों द्वारा निभाई गई भूमिका से खुश नहीं है। यह इंगित करता है कि भाजपा हार की राह पर है। उन्होंने कहा कि जितना अधिक केंद्रीय बल होगा तृणमूल के लिए उतना ही बेहतर होगा।

बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी विभाजनकारी राजनीति में विश्वास नहीं करती है और राज्य में किसी भी प्रकार के भेदभाव की अनुमति नहीं देगी। उन्होंने दावा किया कि इस बार केंद्र में एक प्रगतिशील और लोकतांत्रिक सरकार बनेगी, जिसमें तृणमूल की अहम भूमिका होगी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.