Move to Jagran APP

Vikramaditya Singh: 'साबित करो तो छोड़ दूंगा राजनीति', आपदा की राशि में बंदरबांट के आरोप पर भड़के विक्रमादित्य सिंह

हिमाचल प्रदेश में आई आपदा को लेकर मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आपदा के चलते 12 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। प्रदेश को सिर्फ तीन सौ करोड़ रुपये नेशनल रिलीफ डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत मिला है। अगर वो हिमाचल प्रदेश में आई आपदा की धनराशि का बंदरबांट करने का आरोप सिद्ध कर देते हैं तो वो राजनीति छोड़ देंगे।

By Mukesh Kumar Edited By: Deepak Saxena Published: Mon, 27 May 2024 10:55 AM (IST)Updated: Mon, 27 May 2024 10:55 AM (IST)
आपदा की राशि में बंदरबांट के आरोप पर भड़के विक्रमादित्य सिंह।

संवाद सहयोगी, सरकाघाट। मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में आई आपदा में चार सौ लोगों की मौत हुई और 12 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इसके बावजूद न तो लोगों के दुख दर्द जानने के लिए पीएम आए और न ही भाजपा प्रत्याशी आईं। अब अरबों रुपये राहत देने का ढिंढोरा पीट रहे हैं, जबकि प्रदेश को सिर्फ तीन सौ करोड़ रुपये नेशनल रिलीफ डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत मिला है। अगर वह आपदा में आई धनराशि को बंदरबांट करने का आरोप साबित कर दें तो वह आज ही राजनीति छोड़ देंगे।

वो क्षेत्रवाद की राजनीति नहीं करते- विक्रमादित्य सिंह

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि अकेले छह सौ करोड़ तो पीडब्ल्यूडी की देनदारी है। इसी विभाग ने आपदा के दौरान युद्धस्तर पर बंद सड़कें खुलवाई थी। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह क्षेत्रवाद की राजनीति नहीं करते हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी अपनी हार देखकर क्षेत्रवाद का नारा देकर वोट मांग रही हैं।

ये भी पढ़ें: Beas River: फोटोग्राफी ने ले ली जान... ब्‍यास नदी में डूबने से दो पर्यटक की मौत, पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

कंगना चुनाव बाद हो जाएंगी मुंबई शिफ्ट- विक्रमादित्य सिंह

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना अपने घर सरकाघाट को ही पिछड़ा हुआ क्षेत्र बताती हैं। मनाली में घर बनाने बनाने वाली अभिनेत्री चुनाव के बाद फिर मुंबई शिफ्ट हो जाएगी। विक्रमादित्य सिंह ने सरकाघाट में बलद्वाडा, सरकाघाट, गोंटा और ढलवान में जनसभाओं को संबोधित किया। सरकाघाट में जो भी विकास हुआ है, वह पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की देन है। इस मौके पर उन्होंने विकास कार्य भी गिनवाए। उन्होंने कहा कि ब्यास नदी का चैनेलाइजेशन करवाना उनका पहला लक्ष्य होगा। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री रंगीला राम राव, पवन ठाकुर, यदोपति ठाकुर, अनिल शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: Priyanka Gandhi In Chamba: चंबा व कांगड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगी प्रियंका गांधी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.