Move to Jagran APP

UPPCL: बिजली कनेक्शन काटने गई टीम के साथ मारपीट, नाराज कर्मियों ने आपूर्ति की बाधित; पुलिस तक पहुंचा मामला

गौतमबुद्ध नगर में बकायेदारी को लेकर कनेक्शन काटने गई बिजली टीम पर एक परिवार ने मारपीट कर बंधक बना लिया। वहीं नाराज बिजली कर्मियों ने भीषण गर्मी में करीब तीन घंटे के लिए आपूर्ति बाधित कर दी जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने तीन आरोपितों को हिरासत में लिया है। आरोपितों ने करीब डेढ़ घंटे तक टीम को बंधक बनाकर रखा।

By ankit tripathi Edited By: Abhishek Pandey Published: Mon, 27 May 2024 09:35 AM (IST)Updated: Mon, 27 May 2024 12:15 PM (IST)
बिजली कनेक्शन काटने गई टीम से मारपीट, बनाया बंधक

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद (कानपुर देहात)। गौतमबुद्ध नगर में बकायेदारी को लेकर कनेक्शन काटने गई बिजली टीम पर एक परिवार ने मारपीट कर बंधक बना लिया। वहीं नाराज बिजली कर्मियों ने भीषण गर्मी में करीब तीन घंटे के लिए आपूर्ति बाधित कर दी, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।  पुलिस ने तीन आरोपितों को हिरासत में लिया है।

जेई सुभाष चंद्र के नेतृत्व में टीजीटू अक्षय भारती, मीटर रीडर रेहान, संविदा कर्मी शिवम तिवारी, शिवा सिंह, अनवर, विमलेश यादव व विकास गौतमबुद्ध नगर में बड़े बकायेदारों के यहां राजस्व वसूली कर रहे थे। मुहल्ले में अशोक कुमार की पत्नी बिटान देवी का करीब 1.14 लाख रुपये बकाया होने पर टीम कनेक्शन काट रही थी।

उसी दौरान अशोक कुमार के पुत्र मोनू, छोटू, भाई लाल सिंह, दीपक समेत आठ से 10 लोगों ने टीम पर हमला कर मारपीट कर दी। इसके साथ ही मोबाइल फोन व चाबी छीन ली। आरोपितों ने करीब डेढ़ घंटे तक टीम को बंधक बनाकर रखा।

मामले की जानकारी मिलते ही एक्सईएन संतोष कुमार, एसडीओ गौरव द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सोलंकी, वरिष्ठ उप निरीक्षक एवं कस्बा इंचार्ज देवनारायण द्विवेदी पुलिस टीम के साथ पहुंचे और जेई समेत अन्य कर्मियों को मुक्त कराया।

घटना से नाराज बिजली कर्मियों ने करीब तीन घंटे के लिए कस्बे की आपूर्ति रोक दी। अपराह्न करीब 3:25 पर आपूर्ति बाधित होने से कस्बे के आजाद नगर, सुभाष नगर, केशव नगर, गौतम बुद्ध नगर, शास्त्री नगर, विकास नगर सहित क्षेत्र के करीब 20 हजार लोगों को भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों के कहने पर करीब 6:40 पर आपूर्ति बहाल की गई।

जेई सुभाष चंद्र ने बताया कि खंभे से घर आई बिटान देवी की सर्विस लाइन में मीटर बाईपास कर बिजली चोरी की जांच के दौरान स्वजन ने हमला कर दिया। प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि जेई द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है। अशोक व उनके बेटों को हिरासत में लिया गया है।

इसे भी पढ़ें: मरने के बाद भी रंजिश छोड़ गया चूहा, कोर्ट पहुंचा यूपी का अजीबोगरीब मामला


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.