Move to Jagran APP

Alaknanda Apartment: फ्लैट रजिस्ट्री में लापरवाही को लेकर RERA नाराज, आवंटियों की शिकायत के बाद PDA को लगी फटकार

रेरा की ओर से आवंटियों को रजिस्ट्री करने का आदेश एक वर्ष पहले दिया गया लेकिन पीडीए की ओर से मनमानी किए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई है। रेरा के अध्यक्ष से आवंटियों को सीपीसी के अनुसार रजिस्ट्री तथा कब्जे की कार्रवाई सुनिश्चित करने को लिए पत्रावलियों को एडज्यूडिकेटिंग ऑफिसर को न्यायालय को संदर्भित किया है। रेरा के अध्यक्ष ने कहा कि परियोजना का पूर्णता प्रमाणपत्र होने के...

By birendra dwivedi Edited By: Riya Pandey Published: Mon, 27 May 2024 04:53 PM (IST)Updated: Mon, 27 May 2024 04:53 PM (IST)
अलकनंदा अपार्टमेंट फ्लैट रजिस्ट्री में लापरवाही को लेकर RERA नाराज

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। रियल एस्टेट रग्युलेटरी अथारिटी (रेरा) के आदेश के बावाजूद अलकनंदा अपार्टमेंट के हिमांशू मौर्या, आदित्य सिंह, राजेश विश्वकर्मा, डा.टीएन सिंह, योगेंद्र प्रजापति सहित नौ आवंटियों को रजिस्ट्री करने में पीडीए की ओर से की जा रही मनमानी पर रेरा के अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी ने फटकार लगाई है।

रेरा की ओर से आवंटियों को रजिस्ट्री करने का आदेश एक वर्ष पहले दिया गया लेकिन पीडीए की ओर से मनमानी किए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई है। रेरा के अध्यक्ष से आवंटियों को सीपीसी के अनुसार रजिस्ट्री तथा कब्जे की कार्रवाई सुनिश्चित करने को लिए पत्रावलियों को एडज्यूडिकेटिंग ऑफिसर को न्यायालय को संदर्भित किया है।

रेरा के अध्यक्ष ने कहा कि परियोजना का पूर्णता प्रमाणपत्र होने के बावजूद पीडीए की ओर से आवंटियों के नाम रजिस्ट्री न किया जाना आपत्तिजनक है।

जनवरी में जारी हो चुका है आवंटियों का पूर्णता प्रमाणपत्र

यूपी रेरा के अध्यक्ष की पीठ क समक्ष 26 अप्रैल से पीडीए के नौ आवंटियों की शिकायतों पर रेरा द्वारा मार्च 2023 में पारित आदेशों के सम्बंध में सुनवाई हो रही थी। इस दौरान देखा की प्रोमोटर के अलकनंदा अपार्टमेंट परियोजना के आवंटियों का पूर्णता प्रमाणपत्र जनवरी 2024 में जारी हो चुका है।

रेरा की ओर से प्रोमोटर को आदेश के अनुपालन के लिए कई अवसर दिए जा चुके हैं। इसके बावजूद आवंटियों के नाम उनकी संपत्ति की रजिस्ट्री नहीं की गई। जब कि रेरा ने रजिस्ट्री और कब्जा देने में विलंब किए जाने पर ब्याज देने का आदेश 2023 में कर चुका है।

अलकनंदा अपार्टमेंट अपार्टमेंट आवंटी संघर्ष समिति के अध्यक्ष आदित्य सिंह और सचिव धीरज पांडेय ने बताया कि पीडीए की और से पहले अपार्टमेंट के निर्माण में देरी हुई उसके बाद अब रजिस्ट्री करने में मनमानी की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Gold Price: महंगे सोने से राहत दे सकती है नौ कैरेट की ज्वेलरी, सरकार से एचयूआइडी नंबर शुरू करने की मांग


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.