Move to Jagran APP

Jharkhand News: अब बिजली-पानी के संकट से मिलेगी मुक्ति! विभाग ने तैयार कर लिया एक्शन प्लान

देवघर में लोगों को गर्मी में बिजली और पानी के संकट से जूझना नहीं पड़ेगा। इसे लेकर विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं अधिकारियों को भी 24 घंटे में समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया गया है। इससे जुड़ी शिकायतों के समाधान को लेकर कॉल सेंटर बनाए गए हैं जहां आने वाली समस्याओं का लगातार निराकरण करने को कहा गया है।

By Ravish Sinha Edited By: Shashank Shekhar Published: Mon, 29 Apr 2024 04:23 PM (IST)Updated: Mon, 29 Apr 2024 04:23 PM (IST)
Jharkhand News: अब बिजली-पानी के संकट से मिलेगी मुक्ति! विभाग ने तैयार कर लिया एक्शन प्लान

जागरण संवाददाता, देवघर। देवघर उपायुक्त विशाल सागर ने अधिकारियों से कहा कि देवघर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में पेयजलापूर्ति और विद्युत की समस्या नहीं हो। जनता को इन मूलभूत समस्या से परेशानी नहीं हो। व्यवस्था को सुदृढ़ व दुरुस्त रखें। पेयजल व विद्युत आपूर्ति से जुड़ी शिकायतों के समाधान हेतु बनाए गए कॉल सेंटर में आने वाली समस्याओं का लगातार निराकरण करें।

loksabha election banner

अधिकारियों से यह भी कहा गया कि वह 24 घंटे में समस्या का समाधान करें। नगर निगम, विद्युत विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल देवघर व मधुपर के कार्यपालक अभियंता को इन सारी समस्याओं के समाधान को लेकर अलर्ट किया गया।

उन्होंने कहा कि चापाकल की मरम्मत हो। पाइप लाइन जलापूर्ति योजना, पंप हाउस की चर्चा में करौं प्रखंड में सड़क निर्माण की वजह से पेयजलापूर्ति पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त हिस्सों को तत्कॉल मरम्मत करने का निर्देश दिया गया। पेयजलापूर्ति से जुड़ी समस्याओं का निदान मुखिया स्तर से हो इस पर भी ध्यान देने को कहा गया। विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं हो। खराब ट्रांसफार्मर अथवा अन्य किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान 24 घंटा में हो। गर्मी के दिनों में पानी और बिजली संकट के समाधान में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।

जल संकट दूर करने के लिए यहां करें डायल

देवघर व मधुपुर में ग्रीष्म काल तक नियंत्रण कक्ष कार्य करेगा। शिकायत दर्ज कराने के लिए नंबर जारी किया गया है। देवघर प्रखंड व सोनारायठाढी के लिए अमित कुमार कनीय अभियंता 8709504733, देवीपुर प्रखंड मो जैनुल हक 9852302768, मोहनपुर एवं सारवां प्रखंड 7004116299 गोपाल दास एवं प्रमंडलीय नियंत्रण कक्ष हेतु चंद्रशेखर सिंह 8017633738, सूरज कुमार नंदन 6290304452 व कनीय अभियंता सुकेश कुमार 9709278496 को नामित किया गया है।

मधुपुर अनुमंडल के मधुपुर, सारठ व पालोजोरी प्रखंड की समस्या के समाधान के लिए आशुतोष कुमार 8873115196, करौं व मारगोमुंडा प्रखंड हेतु अशोक कुमार दास 9304548201 एवं मधुपुर मुख्यालय के दूरभाष संख्या- 8210271021 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

पानी की समस्या हो तो यहां करें शिकायत

शहरी क्षेत्र में जल संकट की समस्या हो तो निगम के नियंत्रण कक्ष के नंबर पर कॉल कर शिकायत किया जा सकता है। उपायुक्त के निर्देश के बाद टैंकर से जलापूर्ति हेतु वार्ड वार नाम और नंबर जारी कर दिया गया है। निगम के कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 9508112201 है। जिस पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

इसके अलावा पेयजल आपूर्ति हेतु वार्ड प्रभारी का नाम नंबर भी आमजन की सुविधा के लिए दिया गया है। 01 से 09 तक एइ सूरज कुमार शर्मा मोबाइल नंबर : 0821003287। वार्ड 10 से 18 तक जेइ मुकुल कुमार मोबाइल नंबर: 8340381212 पर कॉल कर लें। 01 से 18 तक एई पारस कुमार मोबाइल नबर: 7562012239 है। 19 से 27 तक जेइ अरबिंद वर्मा के मोबाइल नंबर: 9931986490 पर बात करें।

वार्ड 28 से 36 तक जेई प्रफुल्ल चंद्र राय मोबाइल नंबर 8210799381 पर । 19 से 36 तक एई सूरज उरांव मोबाइल नंबर 9572322252 पर बात की जा सकती है।

चापाकल मरम्मत के लिए वार्ड 01 से 09 तक अजित मंडल मोबाइल नंबर 8271517357 है। वार्ड 10 से 18 राम ठाकुर मोबाइल नंबर 8409506215 है। वार्ड 19 से 27 वीरेंद्र कुमार मांझी मोबाइल नंबर 9113343820 और वार्ड 28 से 36 रोहित राज मंडल मोबाइल नबर 9693100671 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

सांसद ने बिजली-पानी संकट पर आयोग से की थी सिफारिश

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया था कि गोड्डा क्षेत्र के तीन जिला देवघर, गोड्डा और दुमका के लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं। अपने एक्स पोस्ट पर इसे साझा भी किया। कहा कि पीने के पानी की दिक्कत हो रही है। जले हुए ट्रांसफार्मर के कारण लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है। यह समस्या चुनाव को प्रभावित कर रहा है।

राज्य सरकार अपने वोटरों को प्रभावित करने के लिए कुछ चुनिंदा स्थानों पर काम कर रही है। चुनाव आचार संहिता को देखते हुए आयोग से सिफारिश किया कि गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में इस समस्या का समाधान किया जाए। इसके बाद ही उपायुक्त ने अधिकारियों संग बिजली और जल संकट पर शनिवार की देर शाम बैठक कर त्वरित निपटारा का निर्देश दिया। 

ये भी पढ़ें- 

Bird Flu : बर्ड फ्लू को लेकर रांची के बाद धनबाद में भी अलर्ट, विभाग ने दिया ये सख्त निर्देश

'जेल की चहारदीवारी के भीतर हैं...' गिरिडीह में हेमंत सोरेन को लेकर भावुक हो गईं कल्‍पना, कह दी दिल की बात


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.