Move to Jagran APP

Bihar Politics: हो गया कंफर्म! पटना साहिब से कांग्रेस ने मीरा कुमार के बेटे को दिया टिकट, दिलचस्प हुआ चुनाव

Anshul Avijit Congress Candidate पटना साहिब से कांग्रेस ने अंशुल अविजीत पर दांव लगाया है। अंशुल अविजीत कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटे हैं। अंशुल इतिहास व राजनीति शास्त्र पर वे अच्छी पकड़ रखते हैं और वे कैंब्रिज विश्वविद्यालय से एमफिल व पीएचडी कर चुके हैं। राजनीति उन्हें विरासत में मिली है।

By Vikash Chandra Pandey Edited By: Rajat Mourya Published: Tue, 23 Apr 2024 07:55 PM (IST)Updated: Tue, 23 Apr 2024 07:55 PM (IST)
पटना साहिब से कांग्रेस ने मीरा कुमार के बेटे को दिया टिकट, दिलचस्प हुआ चुनाव (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, पटना। Anshul Avijit Patna Sahib कांग्रेस ने पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से डॉ. अंशुल अविजीत को उम्मीदवार बनाया है। वे लोकसभा की अध्यक्ष रही मीरा कुमार के पुत्र हैं। मीरा कुमार दो बार सासाराम से सांसद भी रही हैं। इस बार उन्होंने स्वेच्छया चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा पहले ही कर दी थी।

loksabha election banner

सुरक्षित सीट होने के कारण सासाराम में अंशुल उम्मीदवार नहीं हो सकते थे, क्योंकि वे पिछड़ा वर्ग से आते हैं। सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता रहे उनके पिता मंजुल कुमार कुशवाहा समाज से हैं। कई दावेदारों और उनके बड़े-बड़े पैरवीकारों के कारण पटना साहिब के उम्मीदवार का नाम सार्वजनिक नहीं हो रहा था। अंतत: मंगलवार को अंशुल के नाम की घोषणा हुई।

कांग्रेस ने सभी 9 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

हालांकि, केंद्रीय चुनाव समिति ने रविवार को हुई बैठक में ही उनका नाम तय कर दिया था। सोमवार को पांच संसदीय क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हुई थी, लेकिन पटना साहिब को उससे परे कर दिया गया था। अब अंशुल के नाम की घोषणा के साथ बिहार में कांग्रेस ने अपने हिस्से की सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों का नाम सार्वजनिक कर दिया है।

कौन हैं अंशुल अविजीत?

पटना साहिब में सबसे अंतिम यानी सातवें चरण में चुनाव होना है। अपेक्षाकृत कम चर्चित, लेकिन सौम्य व्यवहार वाले अंशुल अभी कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। किसी मुद्दे पर भी उनकी प्रतिक्रिया तथ्यपूर्ण व राजनीतिक शुचिता वाली होती है। इतिहास व राजनीति शास्त्र पर वे अच्छी पकड़ रखते हैं और वे कैंब्रिज विश्वविद्यालय से एमफिल व पीएचडी कर चुके हैं। राजनीति उन्हें विरासत में मिली है।

सासाराम से मृत्युपर्यंत आठ बार सांसद रहे जगजीवन राम उनके नाना थे, जो उप प्रधानमंत्री तक रहे। उनकी दादी सुमित्रा देवी के नाम बिहार सरकार में पहली महिला कैबिनेट मंत्री होने का रिकॉर्ड दर्ज है।

मां मीरा कुमार पांच बार सांसद चुनी जाने वाली बिहार की एकमात्र महिला हैं। सासाराम से पहले मीरा कुमार दो बार दिल्ली में करोलबाग और एक बार उत्तर प्रदेश में बिजनौर से सांसद रह चुकी हैं।

कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची

पटना साहिब के अलावा किशनगंज में सांसद मो. जावेद, कटिहार में पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर, भागलपुर में नगर विधायक अजीत शर्मा, पश्चिम चंपारण में पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी, मुजफ्फरपुर में भाजपा छोड़ आए सांसद अजय निषाद, समस्तीपुर में सन्नी हजारी, महाराजगंज में आकाश प्रसाद सिंह और सासाराम में मनोज कुमार कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।

ये भी पढ़ें- 'NDA को चुन लो या फिर...', इस बयान पर Tejashwi Yadav ने दी सफाई; 24 घंटे में ही बदली स्टेटमेंट

ये भी पढ़ें- Giriraj Singh Statement: 'देशद्रोहियों का वोट...', अपने इस बयान पर कायम हैं गिरिराज सिंह; सियासी पारा हाई!


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.