Move to Jagran APP

Odisha Board Result 2024 : ओडिशा में मैट्रिक का परिणाम घोषित, छात्राओं ने फिर लहराया परचम

Odisha Board Result 2024 माध्यमिक शिक्षा परिषद ने रविवार को मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। बोर्ड कार्यालय में रिजल्ट जारी करते हुए बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस साल 5 लाख 41 हजार 61 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे जिनमें से 5 लाख 30 हजार 153 छात्र पास हुए। इस बार छात्राओं ने छात्रों को पछाड़कर आगे निकली है। कुल 96.07 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए।

By Jagran News Edited By: Shashank Shekhar Published: Sun, 26 May 2024 02:37 PM (IST)Updated: Sun, 26 May 2024 02:37 PM (IST)
Odisha Board Result 2024 : ओडिशा में मैट्रिक का परिणाम घोषित, छात्राओं ने फिर लहराया परचम

संवाद सहयोगी, कटक। Odisha Board 10th Result 2024 माध्यमिक शिक्षा परिषद (बीएसई) ने रविवार को मैट्रिक परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर दिया। बोर्ड कार्यालय में परिणाम की घोषणा करते हुए अध्यक्ष श्रीकांत तराई ने बताया कि इस साल 5 लाख 41 हजार 61 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 5 लाख 30 हजार 153 छात्र पास हुए हैं।

उन्होंने बताया कि इस साल 96.07 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए। इस बार की परीक्षा में भी छात्राओं ने छात्रों को पीछे छोड़ा है। छात्राओं का पास दर 96.73 फीसदी हैं, जबकि 95.39 फीसदी छात्र पास किए हैं।

2644 स्कूलों में शत-प्रतिशत रिजल्ट- बोर्ड अध्यक्ष

बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि 2644 स्कूलों में शत-प्रतिशत रिजल्ट हुआ है। खुर्दा जिले में सबसे अधिक 97.98 प्रतिशत पास दर रहा और पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया। इसी तरह बरगढ़ जिला 97.64 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहा है। इसके बाद कटक जिला 97.58 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

उन्होंने कहा कि नुआपाड़ा में सबसे कम 93.91 प्रतिशत पास प्रतिशत दर्ज किया गया है। ठीक उसी तरह इस साल संस्कृत मध्यमा परीक्षा के लिए 3252 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 3191 पास हुए हैं। पास प्रतिशत 98.12 प्रतिशत है। राज्य मुक्त विद्यालय परीक्षा में 6420 में 3844 छात्र-छात्राएं ने  सफलता हासिल की, 59.88 फीसदी रहा।

बोर्ड अध्यक्ष श्रीकांत तराई ने कहा कि किसी भी गलती के मामले में मूल्यांकन की पुन: जांच के लिए छात्र ऑनलाइन में परिणाम के प्रकाशन की तारीख से 15 दिनों के भीतर कर आवेदन कर सकते हैं। 

इस वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं डिजिटल सर्टिफिकेट 

इस अवसर पर उपाध्यक्ष निहार रंजन मोहंती और परीक्षा नियंत्रक डॉ. संतोष कुमार राउत भी उपस्थित थे। सुबह 11.30 बजे से बोर्ड की वेबसाइट से डिजिटल प्रमाण पत्र प्राप्त www.bseodisha.ac.in उपलब्ध किया गया है, जहां इंटरनेट की सुविधा नहीं है, वहां छात्र-छात्राएं एसएमएस के जरिए रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। एसएमएस भेजने के लिए छात्रों को इस नंबर 5676750 में ओआर 10 <रोल नंबर> लिखना होगा।

इस वर्ष पहली बार बोर्ड द्वारा छात्रों को डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान किया जा रहा हैं। प्रमाण पत्र (सर्फिफिकेट) ऑनलाइन और व्हाट्सएप में शाम 4:00 बजे के बाद प्राप्त किया जा सकता है यह जानकारी श्री तराई ने दी है । व्हाट्सएप में प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए, किसी को "बीएसई / हाय" टाइप करना होगा और इसे व्हाट्सएप नंबर 7710058192 पर भेजना होगा।

बोर्ड कार्यालय परिसर में नियंत्रण कक्ष खोला गया

बोर्ड कार्यालय परिसर में नियंत्रण कक्ष खोला गया है, जिनके नंबर 87634, 46292 एवं 94372 28187 हैं, जो आगामी 7 दिनों तक अवकाश के दिन को छोड़कर प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक खुले रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि मैट्रिक, संस्कृत मध्यमा और राज्य मुक्त विद्यालय परीक्षा 20 फरवरी से शुरू हुई और 04 मार्च तक चली। सभी परीक्षाएं राज्य के 3037 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थीं।

ये भी पढ़ें-

Odisha Election News: ओडिशा में चुनाव के दिन भीषण गर्मी ने बरपाया कहर, मतदान के दौरान 2 लोगों की हुई मौत

Odisha News: BJP नेता की दादागीरी! बूथ के अंदर घूसकर की तोड़फोड़, पुलिस ने हिरासत में लिया


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.