Move to Jagran APP

नर्स सामूहिक दुष्कर्म व हत्या प्रकरण; शाहजहांपुर पुलिस ने रेस्टोरेंट ऑनर भेजा जेल, छत पर ईंटों में छिपाया था मोबाइल

Nurse Misdeed And Murder Case पिज्जा रेस्टारेंट स्वामी पर नर्स की हत्या की योजना में मुख्य आरोपित का साथ देने का आरोप लगा है। मुख्य आरोपित ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपित की निशानदेही से नर्स का मोबाइल बरामद कर लिया है। पुलिस ने मृतक आरोपित के भाई से भी पूछताछ की है।

By Ambuj Kumar Mishra Edited By: Abhishek Saxena Published: Mon, 27 May 2024 01:45 PM (IST)Updated: Mon, 27 May 2024 01:45 PM (IST)
पिज्जा रेस्टारेंट स्वामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। नर्स से सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की घटना में पुलिस ने पिज्जा रेस्टोरेंट के स्वामी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उस पर मुख्य आरोपित के साथ षड़यंत्र में शामिल होने का आरोप है। उससे मिली जानकारी के आधार पर नर्स का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है।

23 मई को किला मुहल्ला स्थित पिज्जा रेस्टोरेंट में पूरनपुर निवासी नर्स की हत्या कर दी गई थी। उनके पिता ने बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या करने व कुछ अन्य लोगों पर भी इस घटना में शामिल होने का आरोप लगाया था।

अवैध रूप से दिया कमरा

पिज्जा रेस्टोरेंट के स्वामी पर भी मुख्य आरोपित शुभम शुक्ला का साथ देने व बिना लाइसेंस अवैध रूप से कमरा उपलबध कराने की प्राथमिकी लिखाई थी। घटना के बाद से फरार चल रहे शुभम ने शनिवार को पूरनपुर में अपने गांव पडरिया के पास फंदे पर लटककर जान दे दी थी।

सीओ सिटी सौम्या पांडेय ने बताया कि पिज्जा रेस्टोरेंट स्वामी चौक निवासी अभिषेक कश्यप को चौक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर के नेतृत्व में टीम ने रविवार दोपहर डैम रोड पर बगीचे के पास गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ेंः UP News: सपा विधायक रफीक अंसारी बाराबंकी से गिरफ्तार, हाई कोर्ट से जारी हुए थे 101 गैर जमानती वारंट

नर्स को लेकर आता था शुभम

सीओ ने बताया कि अभिषेक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह शुभम शुक्ला को काफी पहले से जानता था। वह उसके पास नर्स के साथ आता जाता रहता था। 23 मई की दोपहर शुभम उसके पास अकेले आया और बताया कि नर्स उससे शादी करने के लिए दबाब बना रही है। फिर उन लोगों ने मिलकर नर्स की हत्या का प्लान बनाया।

ये भी पढ़ेंः Amroha: शहर इमाम मौलाना डॉ. मोहम्मद तारिक का निधन, AMU में फारसी विभाग में भी प्रोफेसर से हुए थे रिटायर

बाथरूम में मिला था नर्स

सीओ ने बताया कि शाम में जब शुभम उसके साथ आया तो अभिषेक ने तीसरी मंजिल पर पश्चिम दिशा में बना कमरा दे दिया। आधे घंटे बाद शुभम रेस्टोरेंट के नौकर से खाना लेने जाने के बारे में बताकर चला गया। जब काफी देर तक वापस नही आया तो नौकर ने ऊपर जाकर कमरे में देखा तो कमरे के बाथरूम में नर्स का शव पड़ा था। उसने नीचे आकर बताया तो अभिषेक ने शुभम शुक्ला के मोबाइल पर कई बार कॉल की, लेकिन वह बंद था। कमरे में आस पास देखा तो एक मोबाइल पड़ा था जिसकी स्क्रीन पर नर्स का वालपेपर लगा था। उस मोबाइल को अभिषेक ने छत पर ईंटों के नीचे छिपा दिया था। सीओ ने बताया कि मोबाइल बरामद कर लिया गया है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.