Move to Jagran APP

दिल्ली में EVM के लिए सुरक्षा का मजबूत घेरा, पहली लेयर में CRPF की जिम्मेदारी; दूसरे और तीसरे पर इनकी जिम्मेदारी

मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सभी सातों लोकसभा क्षेत्रों में बनाए गए सात स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा करा दी गई हैं। सातों लोकसभा क्षेत्र में जहां-जहां मतगणना होगी उसी में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। इन स्ट्रांग रूम की सुरक्षा तीन लेयर की है। पहले लेयर की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ की है दूसरे लेयर की सुरक्षा आर्म्ड फोर्स व तीसरे लेयर की सुरक्षा दिल्ली पुलिस की है।

By Rakesh Kumar Singh Edited By: Geetarjun Published: Sun, 26 May 2024 11:29 PM (IST)Updated: Sun, 26 May 2024 11:29 PM (IST)
गोल मार्केट स्थित अटल आदर्श बालिका विद्वालय में रखी इवीएम की सुरक्षा में तैनात अर्ध सैनिक बल का जवान।

जागरण संवादादात, नई दिल्ली। मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद शनिवार रात ही सभी सातों लोकसभा क्षेत्रों में बनाए गए सात स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा करा दी गई हैं। सातों लोकसभा क्षेत्र में जहां-जहां मतगणना होगी उसी में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। इन स्ट्रांग रूम की सुरक्षा तीन लेयर की है।

पहले लेयर की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ की है, दूसरे लेयर की सुरक्षा आर्म्ड फोर्स व तीसरे लेयर की सुरक्षा दिल्ली पुलिस की है। एक लोकसभा क्षेत्र में 10 विधानसभा आते हैं। इसलिए प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में 10-10 कमरे को स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं, जिनमें विधानसभा वाइज ईवीएम रखी गई है।

हर स्ट्रांग रूम के कमरे के बाहर 24 घंटे एक-एक सीआरपीएफ की तैनाती की गई है। उनके पास एक-एक रजिस्टर रखे गए हैं जिसमें वहां आने जाने वाले अधिकारियों को अपना नाम नंबर दर्ज करने होते हैं। कमरे में लगे ताले की चाबियां एडिशनल रिटर्निंग आफिसर के पास होती है।

नई दिल्ली निर्वाचन कार्यालय ने गोल मार्केट स्थित बंगाली स्कूल में ईवीएम की निगरानी के लिए 160 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इसी तरह अन्य छह अन्य लोकसभा क्षेत्रों में बनाए गए स्ट्रांग रूम में 150-200 के करीब सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के 1489 मतदान केंद्रों पर शनिवार को दिनभर चले मतदान के बाद रात पोलिंग पार्टियां बंगाली स्कूल लौटीं। यहां सील ईवीएम को स्ट्रांग रूम मिलान करने के बाद रखवा दिया गया है। जिला प्रशासन के मुताबिक जांच में हर ईवीएम की सील ठीक पाई गई।

देर रात तक सभी पोलिंग पार्टियों के ईवीएम को प्रक्रिया के तहत जमा करा दिया गया। इसके पहले ही यहां निगरानी के लिए 160 सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए थे। यहीं से पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया था।

सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कैमरों के लिए यहां त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई। पहली लेयर में सीआरपीएफ की एक कंपनी (दस जवान) को तैनात किया गया है। इसके बाद द्वितीय लेयर में नगालैंड राज्य पुलिस की एक कंपनी को तैनात किया गया है। बाहरी सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस के 60 जवानों को तैनात किया गया है।

एसीपी के नेतृत्व में तीन इंस्पेक्टर और हवलदार व सिपाही हैं। ये सुरक्षा व्यवस्था 24 घंटे स्ट्रांग रूम पर रहेगी। अब इसे मतगणना वाले दिन इन्हें खोला जाएगा। अधिकारी ने बताया कि इसके पहले बैलेट से बुजुर्गों, पुलिस वालों व पोलिंग पार्टियों के साथ सहायकों का बैलेट से मतदान के साथ सर्विस वोटरों का मतदान यहीं पर सील करके रखा गया है। सभी सील मतगणना वाले दिन प्रक्रिया के तहत ही खोले जाएंगे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.