Move to Jagran APP

Heatwave: दिल्ली में 55.4 डिग्री तापमान जैसी महसूस हो रही तपिश, भीषण गर्मी ने निकाला पसीना; चुनाव तक लू का रेड अलर्ट जारी

पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी के बीच बुधवार को तेज पूर्वी हवा चलने से लू से थोड़ी राहत रही। दिल्ली के किसी इलाके में लू जैसी स्थिति नहीं रही लेकिन लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली। बल्कि हीट इंडेक्स अधिक होने से 55.4 डिग्री सेल्सियस जैसी गर्मी महसूस की गई। बृहस्पतिवार को दिल्ली में कुछ जगहों पर लू चल सकती है।

By Ranbijay Kumar Singh Edited By: Geetarjun Published: Thu, 23 May 2024 06:00 AM (IST)Updated: Thu, 23 May 2024 06:00 AM (IST)
दिल्ली में 55.4 डिग्री तापमान जैसी महसूस हो रही तपिश।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी के बीच बुधवार को तेज पूर्वी हवा चलने से लू से थोड़ी राहत रही। दिल्ली के किसी इलाके में लू जैसी स्थिति नहीं रही लेकिन लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली। बल्कि हीट इंडेक्स अधिक होने से 55.4 डिग्री सेल्सियस जैसी गर्मी महसूस की गई।

बृहस्पतिवार को दिल्ली में कुछ जगहों पर लू चल सकती है। इसलिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके बाद 24 से 26 मई के बीच अगले तीन दिनों के लिए रेड अलर्ट है। इस दौरान दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में लू चलने की संभावना है। साथ ही हीट इंडेक्स भी बढ़ेगा।

दिल्ली में कितना रहा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है। न्यूनतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है।

कहां रहा सबसे ज्यादा तापमान

नजफगढ़ में अधिकतम तापमान सबसे अधिक 43.6 व न्यूनतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम व अधिकतम तापमान के बीच दस डिग्री सेल्सियस से भी कम का अंतर होने के कारण इस इलाके में पूरे दिन बहुत ज्यादा गर्मी रही। जाफरपुर में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस रहा। दिल्ली में मयूर विहार व राजघाट दो ऐसे इलाके भी रहे जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम क्रमश: 39.2 डिग्री सेल्सियस व 39.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

55 डिग्री से ज्यादा की रही गर्माहट

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान भले ही 43.4 डिग्री सेल्सियस रहा एहसास हुआ ताप सूचकांक (हीट इंडेक्स) 55.4 रहा। अगले 24 घंटे के दौरान हीट इंडेक्स 55 से 57 के बीच रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि मौसम में अधिकतम आद्रता 62 प्रतिशत व न्यूनतम आद्रता 37 फीसद रही। न्यूनतम आद्रता पिछले दिन के मुकाबले थोड़ा अधिक रहा। इस वजह से दिल्ली के किसी इलाके में लू चलने जैसी स्थिति नहीं रही लेकिन तापमान अधिक होने के साथ-साथ मौसम में थोड़ी नमी बढ़ जाने से हीट इंडेक्स अधिक हो जाता है। इस वजह से पिछले दिनों के मुकाबले हीट इंडेक्स अधिक (55.4) रहा।

ऐसी स्थिति में वास्तविक तापमान से अधिक गर्मी महसूस होती है। मौसम विभाग ने इस वर्ष से ही हीट इंडेक्स जारी करना शुरू किया है। मौसम विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार को आसमान साफ रहेगा। कुछ जगहों पर लू चल सकती है। इस दौरान 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार तेज हवा चल सकती है।

दिल्ली में अगले तीन दिन खराब श्रेणी में रहेगी हवा की गुणवत्ता

दिल्ली में बुधवार को हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार वातावरण में धूल व स्थानीय कारणों से बृहस्पतिवार से लेकर तीन दिन तक एयर इंडेक्स 200 से अधिक रह सकता है। इस वजह से तीन दिन हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रह सकती है। सीपीसीबी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 193, फरीदाबाद का 192 व गाजियाबाद का एयर इंडेक्स 154 रहा जो मध्यम श्रेणी में है। ग्रेटर नोएडा का एयर इंडेक्स 259, गुरुग्राम का 205 व नोएडा का एयर इंडेक्स 210 रहा। इस वजह से एनसीआर के इन तीन शहरों में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.