Move to Jagran APP

CNG वाहन चालक ध्यान दें! बढ़ती गर्मी को लेकर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी; जरूर करें पालन

बढ़ती गर्मी को लेकर सीएनजी वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। सीएनजी वाहन चालक प्रत्येक तीन साल के अंतराल में सीएनजी सिलेंडर की हाइड्रों टेस्टिंग (सरकार की गाइडलाइन के अनुसार) कराएं। सीएनजी वाहन चालक वाहन चलाते समय विषेश रुप से धुमपान न करें। चालक अपने वाहन में अग्निशमन यंत्र रखें। ये यंत्र चालू हालत में होने चाहिए ताकि आपातकालीन स्थिति में प्रयोग किए जा सके।

By Parveen Kaushik Edited By: Sonu Suman Published: Sat, 11 May 2024 04:22 PM (IST)Updated: Sat, 11 May 2024 04:22 PM (IST)
बढ़ती गर्मी को लेकर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी; जरूर करें पालन।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। अब तेज गर्मी पड़ने लगी है। इसे देखते हुए पुलिस ने सीएनजी वाहन इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। अक्सर गर्मी में सीएनजी वाहनों में आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं। इससे बड़ा नुकसान हो जाता है। इसलिए पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है और सुझाव भी साझा किए हैं।

यह हैं सावधानियां

सीएनजी वाहन चालक प्रत्येक तीन साल के अंतराल में सीएनजी सिलेंडर की हाइड्रों टेस्टिंग (सरकार की गाइडलाइन के अनुसार) कराएं। सीएनजी वाहन चालक वाहन चलाते समय विषेश रुप से धुमपान न करें। चालक अपने वाहन में अग्निशमन यंत्र रखें। ये यंत्र चालू हालत में होने चाहिए ताकि आपातकालीन स्थिति में प्रयोग किए जा सके। सीएनजी वाहन चालक अपने वाहन में वायरिंग को समय-समय पर चेक कराते रहें। कहीं कोई वायर, प्लग स्पार्क तो नही कर रहा।

कंपनी फिटिड सीएनजी किट का प्रयोग करें

चालक सदैव कंपनी फिटिड सीएनजी किट का प्रयोग करें। अलग से सीएनजी किट लगवाने से बचे। सीएनजी गैस रिसाव से बचाव के लिए सिलेंडर को समय-समय पर लीकेज टेस्ट कराएं। कंपनी की गाइडलाइंस के अनुसार गाड़ी का एयर फिल्टर प्रत्येक सीएनजी वाहन में 10 हजार किलोमीटर पर बदलवाना जरूरी होता है। सीएनजी वाहन में हमेशा सीएनजी किट वारंटी वाली व इंश्योरेंस के साथ प्रयोग करे।

अगर सीएनजी वाहन को चालक अधिक दूरी तक प्रयोग कर रहे हैं तो रास्ते में कुछ समय रुककर वाहन चलाएं। सीएनजी गाड़ी में सीएनजी डलवाते समय पंप पर धुपान न करें। गाडी को बंद कर दें। उतर कर ही सीएनजी डलवाएं। इलेक्ट्रोनिक उपकरण का प्रयोग न करें।

सस्ती के चक्कर में बढ़ रहे सीएनजी वाहन

दरअसल पेट्रोल-डीजल महंगा होने के कारण गाड़ियों में कम्प्रैस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) किट लगवाने वालों की संख्या बढ़ रही है। लेकिन बहुत कम लोगों को जानकारी होती है कि सीएनजी किट लगवाने के बाद क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए। आमतौर पर सीएनजी किट लगवाने के लिए लोग कम कीमत वाली किट को प्राथमिकता देते हैं। ऐसे लोग चाइनीज किट लगवाते हैं। यह खराब रेटिंग के साथ आती है। इस किट को लोग सस्ते के चक्कर में लगवा लेते है।

आग लगते ही लाक हो जाता है सिस्टम

जब किसी कार में आग लगती है तो सबसे पहले कार में लगे इलेक्ट्रिकल यूनिट जाम हो जाते हैं। पावर विंडो, सीट बेल्ट और सेंट्रल लाकिंग सिस्टम तक फेल हो जाते हैं, जिसकी वजह से कार में बैठे लोगों को बाहर निकलने में काफी दिक्कतें आती हैं।

सीएनजी वाहन में आग की घटनाएं

  • 10 मार्च 2024 को हाईवे स्थित एनएचपीसी चौक पर एक कार की टक्कर से सीएनजी आटो में आग लग गई। आटो चालक फंस गया और बुरी तरह से झुलस गया।
  • 22 जुलाई 2023 को बाटा मेट्रो स्टेशन के नीचे चलती सीएनजी कार में अचानक आग लग गई। कार में चालक सहित दो युवक सवार थे। समय रहते दोनों कार से बाहर आ गए।
  • अगस्त 2023 में सैनिक कालोनी के सामने हरियाणा रोडवेज की सीएनजी बस में अचानक से आग लग गई। गनीमत रही कि वक्त रहते ही सारी सवारियां बस से नीचे उतर गई।
  • फरवरी 2023 में बल्लभगढ़ में कार में आग लग गई थी। कार में शार्ट सर्किट के चलते ऐसा हुआ। गनीमत रही कि आग सीएनजी किट तक पहुंचने से पहले पूरा परिवार कार से बाहर निकल गया था।
  • 2023 में सेक्टर-15ए में मेट्रो स्टेशन के पास दो ट्रकों में सीएनजी किट के कारण लग गई और दोनों ट्रक माल सहित जल गए थे।- आठ जून 2018 को गांव अल्लीपुर के पास गर्मी अधिक होने के कारण सीएनजी कार में आग लग गई।

सुरक्षित आवागमन के लिए सावधानी बहुत जरूरी है। इसलिए वाहन चालकों को सतर्क रहकर ड्राइविंग करने की जरूर है। यदि वाहन चालक एडवाइजरी का पालन करेंगेे तो बड़ी दुर्घटना से बच सकते हैं। - ऊषा देवी, डीसीपी ट्रैफिक

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में युवक की हत्या कर निर्माणाधीन साइट पर फेंका, नहीं हुई शव की पहचान


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.