Move to Jagran APP

Delhi Fire News: भलस्वा डेरी क्षेत्र में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां पहुंची

बाहरी दिल्ली के भलस्वा डेरी क्षेत्र में लकड़ी के गोदाम में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग ने तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। समय रहते सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं।

By dharmendra yadav Edited By: Sonu Suman Published: Mon, 27 May 2024 03:25 PM (IST)Updated: Mon, 27 May 2024 03:25 PM (IST)
भलस्वा डेरी क्षेत्र में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली में भलस्वा डेरी क्षेत्र की स्वामी श्रद्धानंद कालोनी में फर्नीचर की दुकान में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैली और बगल के दो मकानों को भी अपनी जद में ले लिया। मकान में रह रहे लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई।

दमकल विभाग ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि आग की शुरुआत टीन शेड में चल रही फर्नीचर की दुकान से हुई। इसके बाद दीपक और उनके पड़ोसी के  मकान भी आग की लपटों में घिर गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है।

दिल्ली में बढ़ी आगजनी की घटनाएं

बता दें, राजधानी दिल्ली में इन दिनों गर्मी चरम पर है। इस कारण आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में शनिवार को खाना बनाते समय एलपीजी सिलेंडर फटने से आग लग गई। आग लगने से 13 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। वहीं विवेक विहार में एक अस्पताल में आग लगने से 7 नवजात की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ेंः '...तो केंद्र से और मजबूती से लड़ेंगे', पंजाब के व्यापारियों से क्यों बोले अरविंद केजरीवाल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.