Move to Jagran APP

Supaul News: बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अधिकांश कोचिंग संस्थान, केके पाठक का विभाग मौन

शिक्षा पदाधिकारी महताब रहमानी ने बताया कि विभाग की ओर से कोचिंग संस्थानों के रजिस्ट्रेशन से संबंधित जांच का आदेश नहीं मिला है लेकिन विभाग अपने स्तर से यह जरूर जानना चाहेगा कि संचालित कोचिंग सेंटर मानक के अनुरूप चल रहे हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि विभाग व वरीय पदाधिकारी के आदेश मिलने पर जांच टीम का गठन कर इसकी पड़ताल की जाएगी।

By Rajesh Kumar Singh Edited By: Rajat Mourya Published: Mon, 27 May 2024 04:45 PM (IST)Updated: Mon, 27 May 2024 04:45 PM (IST)
बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अधिकांश कोचिंग संस्थान, केके पाठक का विभाग मौन

संवाद सूत्र, किशनपुर (सुपौल)। प्रखंड के विभिन्न इलाकों में संचालित अधिकांश कोचिंग संस्थान बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं। इस मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारी मौन हैं। विभाग के पास कोचिंग संस्थानों की सूची भी उपलब्ध नहीं है। जबकि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत कोचिंग संस्थानों को शिक्षा विभाग से रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।

प्रखंड मुख्यालय से लेकर विभिन्न गांव मोहल्ले में कोचिंग संस्थानों की भरमार है। इन संस्थानों में सुबह पांच बजे से ही बैच शुरू हो जाता है।

सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं की रहती है भरमार

शिक्षा विभाग के अधिकारी जहां शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नित्य नए नियम ला रहे हैं, वहीं इन संस्थानों में सरकारी स्कूलों के बच्चों की भीड़ रहती है।

इस बाबत अभिभावकों ने कहा कि सरकारी स्कूल व कॉलेजों में पढ़ाई नहीं होने के कारण बच्चों को कोचिंग में भेजना मजबूरी हो जाता है। विभाग की ओर से कभी इस बात की जांच नहीं की जाती है कि संस्थान मानक के अनुरूप चल रहे हैं या नहीं। उनके पास बच्चों के बैठने की व्यवस्था है या नहीं।

आपातकाल से निपटने के लिए उनके पास फायर सेफ्टी की व्यवस्था है या नहीं। बच्चों के पीने के लिए शुद्ध पेयजल, पंखा, बाहर निकलने के लिए दरवाजे आदि हैं या नहीं। यदि इन तमाम बिंदुओं पर जांच की जाए तो अधिकांश संस्थान इसपर खरे नहीं उतरते हैं। हैरत की बात प्रखंड में संचालित हो रहे कोचिंग संस्थानों की सूची शिक्षा विभाग के पास नहीं है।

क्या कहते हैं अधिकारी?

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महताब रहमानी ने बताया कि विभाग की ओर से कोचिंग संस्थानों के रजिस्ट्रेशन से संबंधित जांच का आदेश नहीं मिला है, लेकिन विभाग अपने स्तर से यह जरूर जानना चाहेगा कि संचालित कोचिंग सेंटर मानक के अनुरूप चल रहे हैं या नहीं।

उन्होंने कहा कि विभाग व वरीय पदाधिकारी के आदेश मिलने पर जांच टीम का गठन कर इसकी पड़ताल की जाएगी।

ये भी पढ़ें- पटना, आरा, बक्सर के रास्ते जयनगर से उधना के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, एक क्लिक में पढ़ें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें- Bihar Jamin Dakhil Kharij: अचानक बढ़ने लगे दाखिल-खारिज के केस, DM ऑफिस में भी जमीन मामलों की भरमार


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.