Move to Jagran APP

Maa Vaishno Devi: केवल इन श्रद्धालुओं को जुलाई माह से मिलेगी मुफ्त बैटरी कार सेवा, बाकियों को करनी होगी जेब ढीली

मााता वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi News) की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है। ये ऐसी खबर है कि किसी एक वर्ग को खुश कर सकती है जबकि दूसरे को निराश। दरअसल श्राइन बोर्ड प्रशासन अब जुलाई माह से वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले दिव्यांग श्रद्धालुओं को बैटरी कार सेवा निशुल्क देने जा रही है। जबकि बाकी लोगों के लिए इसमें कुछ बढ़ोतरी कर रही है।

By Rakesh Sharma Edited By: Monu Kumar Jha Published: Thu, 02 May 2024 06:38 PM (IST)Updated: Thu, 02 May 2024 06:38 PM (IST)
Jammu News: बैटरी कार सेवा जो मां वैष्णो देवी यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए भवन मार्ग पर संचालित है।

जागरण संवाददाता, कटड़ा। (Jammu Kashmir Hindi News) मां वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को बैटरी कार सेवा लेने को लेकर अब और ज्यादा अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। क्योंकि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा बैटरी कार सेवा के रेट बढ़ा दिए हैं। हालांकि बढ़े हुए रेट आगामी जुलाई माह से लागू होंगे दूसरी ओर जुलाई माह से श्राइन बोर्ड प्रशासन दिव्यांग श्रद्धालुओं को तोहफा देने जा रहा है।

loksabha election banner

अब जुलाई माह से मां वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले दिव्यांग श्रद्धालुओं को बैटरी कार सेवा निशुल्क उपलब्ध होगी तो दूसरी ओर दिव्यांग श्रद्धालुओं के साथ ही बुजुर्ग श्रद्धालुओं को भी बैटरी कार सेवा ( battery car service) के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। क्योंकि श्राइन बोर्ड प्रशासन दिव्यांग तथा बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए 30% ऑनलाइन कोटा रिजर्व करने जा रहा है। अब बुजुर्ग श्रद्धालुओं को बैटरी का सेवा को लेकर किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।

बैटरी कार सेवा का एक बार फिर से बढ़ा रेट

मां वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा अर्धक्वारी से मां वैष्णो देवी भवन तक की बैटरी कार सेवा संचालित की हुई है। हालांकि वर्तमान में इस सेवा का लाभ उठाने को लेकर श्रद्धालुओं को अर्धकवारी से भवन की ओर जाने को लेकर प्रति सवारी 354 रुपये जबकि भवन से अर्धकवारी वापस आने को लेकर प्रति सवारी 236 रुपए किराया अदा करना पड़ रहा है। पर आगामी 1 जुलाई से श्रद्धालुओं को अर्धक्वारी से भवन तक जाने को लेकर बैटरी कार सेवा के लिए प्रति सवारी 450 सौ रुपये जबकि भवन से अर्धकवारी वापस आने को लेकर रुपये 300 प्रति सवारी खर्च करना पड़ेगा।

अर्धक्वारी से भवन तक का मार्ग करीब छह किलोमीटर लंबा है। इस महत्वपूर्ण मार्ग पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा वर्ष 2009 में बैटरी कार सेवा शुरू की गई थी। उस समय भवन से अर्धक्वारी से भवन की ओर जाने को लेकर 220 रुपए प्रति सवारी, जबकि भवन से अर्धक्वारी वापस आने को लेकर प्रति सवारी ₹200 किराया देना पड़ता था। परंतु समय के साथ वर्ष 2018 में बैटरी कार सेवा के रेट बढ़ाए गए। जो वर्तमान में जारी हैं।

वर्तमान में अर्ध क्वारी से भवन तक प्रति सवारी 354 रुपए जबकि भवन से अर्ध क्वारी प्रति सवारी 236 रुपए हैं। वहीं इस सेवा को लेकर अब श्राइन बोर्ड द्वारा तीसरी बार रेट बढ़ाए गए हैं। वर्तमान में बेंगलुरु की प्रीवैलेंस ग्रीन सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बैटरी का सेवा संचालित कर रही है। भवन मार्ग पर 25 के करीब बैटरी कर श्रद्धालुओं के लिए चल रही हैं। जो सुबह 8:00 बजे से लेकर रात्रि 10:00 तक श्रद्धालुओं को उपलब्ध रहती है।

इस समय अवधि के दौरान श्रद्धालुओं को दो से ढाई घंटे के उपरांत यह सेवा उपलब्ध होती है। पहली सेवा सुबह 8:00 बजे, दूसरी सेवा सुबह 10:30 बजे, तीसरी सेवा दोपहर 1:30 बजे, चौथी सेवा दोपहर 3:30 बजे बाद, पांचवी सेवा शाम 5:30 बजे, छठी सेवा रात्रि 8:00 बजे तथा सातवीं सेवा रात्रि 10:00 बजे श्रद्धालुओं को उपलब्ध होती है।

रेट बढ़ने के साथ बैटरी कारों को बदला जाएगा। आगामी 1 जुलाई से जैसे ही बैटरी कार सेवा के बढ़े हुए रेट लागू होंगे। उसके साथ ही नई आधुनिक बैटरी कार श्रद्धालुओं को उपलब्ध होगी और पुरानी बैटरी कार हटा दी जाएगी। प्रत्येक बैटरी कार में सात लोग बैठकर एक ही समय सफर कर सकते हैं।

दिव्यांग श्रद्धालुओं को मिला तोहफा

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड दिव्यांग श्रद्धालुओं की सुविधा में निरंतर विस्तार कर रहा है क्योंकि बीते 3 वर्ष पहले श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Mata Vaishno Devi Shrine Board) ने दिव्यांग श्रद्धालुओं को चैत्र नवरात्रों के साथ ही पवित्र शारदीय नवरात्रों में घोड़ा,पिट्ठू आदि की सुविधा के साथ ही बैटरी कार सेवा निशुल्क उपलब्ध करवाना शुरू किया था। ताकि दिव्यांग श्रद्धालु आराम से मां वैष्णो देवी के दर्शन कर सके। अब इसी सुविधा में और ज्यादा विस्तार करते हुए दिव्यांग श्रद्धालु 1 जुलाई से मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान दौरान निशुल्क बैटरी कार सेवा ले सकेंगे। जिसकी घोषणा श्राइन बोर्ड द्वारा की गई है।

बुजुर्ग श्रद्धालुओं को बिना किसी परेशानी के मिलेगी बैटरी कार सेवा

चुकी वर्तमान में देखा गया है कि बुजुर्ग श्रद्धालुओं को अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान बैटरी कर सेवक को लेकर काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कई बार तो बुजुर्ग श्रद्धालुओं को बैटरी का शिव उपलब्ध ही नहीं होती है और उन्हें मजबूरन पैदल या फिर घोड़ा पिट्टू अथवा पालकी आदि का सहारा लेकर भवन की ओर रवाना होना पड़ रहा है।

बुजुर्ग श्रद्धालुओं की परेशानिया कम हो जिसको लेकर श्राइन बोर्ड द्वारा पहल की है। श्राइन बोर्ड प्रशासन अब बुजुर्ग श्रद्धालुओं के साथ ही दिव्यांग श्रद्धालुओं को 30% ऑनलाइन कोटा देने जा रहा है। जिसके चलते अब बुजुर्ग श्रद्धालुओं को आसानी से बैटरी कार सेवा उपलब्ध होगी।

वहीं श्री माता वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi News) श्राइन बोर्ड सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा कि महंगाई के साथ ही बैटरी कार के रख रखाव को लेकर बैटरी कर सेवा का रेट बढ़ाया गया है। जो आगामी 1 जुलाई से लागू होगा। जहां एक और दिव्यांग श्रद्धालुओं को निशुल्क बैटरी कर सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी तो दूसरी ओर बुजुर्ग तथा दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए 30% ऑनलाइन बुकिंग रिजर्व की गई है। ताकि बुजुर्ग श्रद्धालु भी आसानी से बैटरी कर सेवा का लाभ ले सकें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.