Move to Jagran APP

Lucknow Crime : लखनऊ में दिल दहला देने वाली वारदात, रिटायर्ड DM के घर में घुसे बदमाश- लूट के बाद पत्नी की हत्या

2009 में देवेंद्र सेवानिवृत्त हुए थे। 2007 में उन्होंने मोहिनी से शादी की थी। मोहिनी दूसरी पत्नी थीं। पहली पत्नी की कई साल पहले मौत हो चुकी थी। पुलिस कमिश्नर समेत अन्य अफसरों ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस को दो संदिग्ध सीसी कैमरे में मिले हैं। दो नौकरों समेत कुछ अन्य से पुलिस पूछताछ कर रही है। पहली पत्नी से देवेंद्र के दो बेटे हैं।

By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Published: Sat, 25 May 2024 04:20 PM (IST)Updated: Sat, 25 May 2024 04:20 PM (IST)
Lucknow Crime : लखनऊ में दिल दहला देने वाली वारदात, रिटायर्ड DM के घर में घुसे बदमाश

जागरण संवाददाता, लखनऊ : इंदिरानगर सेक्टर 20 में सेवानिवृत्त आइएएस देवेंद्र नाथ दुबे के घर मे घुसे बदमाशों ने लूटपाट के बाद पत्नी मोहिनी की हत्या कर दी। घटना के समय देवेंद्र ड्राइवर को लेकर गोल्फ खेलने गए थे। मोहिनी का शव बाथरूम के बगल में चेंजिंग रूम में पड़ा मिला।

यह भी पढ़ें : Bulldozer Justice : बुलडोजर लेकर पहुंचे अफसर, विरोध करने आई भीड़; अधिकारियों ने चली ऐसी चाल- चंद मिनटों में ध्वस्त किया अतिक्रमण

पहली पत्नी के बाद की थी दूसरी शादी

2009 में देवेंद्र सेवानिवृत्त हुए थे। 2007 में उन्होंने मोहिनी से शादी की थी। मोहिनी दूसरी पत्नी थीं। पहली पत्नी की कई साल पहले मौत हो चुकी थी। पुलिस कमिश्नर समेत अन्य अफसरों ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस को दो संदिग्ध सीसी कैमरे में मिले हैं। दो नौकरों समेत कुछ अन्य से पुलिस पूछताछ कर रही है। पहली पत्नी से देवेंद्र के दो बेटे हैं। एक नोएडा में और दूसरा महानगर में रहता है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.