Move to Jagran APP

Lok Sabha Election: उद्धव ने पीएम पर साधा निशाना, कहा- अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा महाराष्ट्र

शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने उनकी पार्टी को नकली शिवसेना कहने और उन्हें बाल ठाकरे का नकली पुत्र बताने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना की। उद्धव ने कहा कि महाराष्ट्र इस तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हमारे यहां एक दूसरे को सम्मान देने की संस्कृति है और राज्य के लोग ऐसा अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Published: Sat, 11 May 2024 12:25 AM (IST)Updated: Sat, 11 May 2024 12:25 AM (IST)
उद्धव ने पीएम पर साधा निशाना। फाइल फोटो।

पीटीआई, छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद)। शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने उनकी पार्टी को 'नकली शिवसेना' कहने और उन्हें बाल ठाकरे का 'नकली पुत्र' बताने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना की। उद्धव ने कहा कि महाराष्ट्र इस तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा।

महंगाई पर बात नहीं करते पीएमः उद्धव

एक रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा कि मोदी महंगाई पर बात नहीं करने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आलोचना किया करते थे, लेकिन अब वह खुद सिर्फ 'गाय' के बारे में बात करते हैं, 'महंगाई' के बारे में नहीं।

उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी पर किया कटाक्ष

उन्होंने दावा किया, 'मोदी ने 2014 और 2019 में मेरे हस्ताक्षर (नामांकन के लिए) लिए थे और अब वह मुझे बालासाहब ठाकरे का नकली बेटा और मेरी पार्टी को नकली शिवसेना कहते हैं। महाराष्ट्र में हमारे यहां एक दूसरे को सम्मान देने की संस्कृति है और राज्य के लोग ऐसा अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।

ठाकरे ने केंद्र से किया सवाल

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के प्याज किसानों को 1,100 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा और मोदी सरकार कहती है कि वह एमएसपी देगी, तो फिर पिछले 10 वर्षों से सत्तारूढ़ गठबंधन क्या कर रहा था।

यह भी पढ़ेंः Delhi Weather: दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान के बाद बारिश, सड़कों पर लगा लंबा जाम; उड़ानें भी प्रभावित

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: मतदान प्रतिशत के मुद्दे पर आयोग से मिले विपक्षी गठबंधन के नेता, खरगे ने आंकड़ों पर उठाए थे सवाल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.