Move to Jagran APP

कश्मीर में मतदान के बीच बड़ा सड़क हादसा, कुलगाम से श्रीनगर जा रही गाड़ी अचानक फिसली; चार की मौत

कुलगाम से श्रीनगर जा रहा एक वाहन सड़क से फिसल गया। गाड़ी में सात पर्यटक सवार थे। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य घायल हो गए हैं। सभी लोग पंजाब के मोगा के रहने वाले थे। घायलों का जीएमसी अस्पताल अनंतनाग ले जाया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है। तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Published: Sat, 25 May 2024 05:17 PM (IST)Updated: Sat, 25 May 2024 05:17 PM (IST)
कुलगाम में सड़क से वाहन फिसलने से 4 पंजाब निवासियों की मौत, 3 की हालत गंभीर

एएनआई, श्रीनगर। Kulgam Road Accident: कुलगाम जिले के निपोरा इलाके में शनिवार दोपहर एक सड़क दुर्घटना में पंजाब के चार निवासियों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।

एक अधिकारी ने बताया कि काजीगुंड से श्रीनगर जा रहा एक वाहन निपोरा इलाके में ग्रिड स्टेशन के पास सड़क से फिसल गया। उन्होंने कहा कि घटना के समय वाहन में 7 पर्यटक सवार थे। सभी पंजाब के मोगा जिले से थे।

अधिकारी ने बताया कि घायलों का जीएमसी अस्पताल अनंतनाग ले जाया गया, जहां 4 को मृत घोषित कर दिया गया और तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मृतकों व घायलों की पहचान

इस सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई हैं। सभी पंजाब के अंतर्ग मोगा के रहने वाले थे। इनमें संदीप शर्मा (28), रोमी (26), जगदीश उर्फ हनी (23), गुरमीत सिंह (23) की मौत हो गई। जबकि हरचंद सिंह (34), करनपाल (25), आशू (18) की हालत गंभीर बताई जा रही है


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.