Move to Jagran APP

'...अपनी हार का अंदाजा हो गया', छठे चरण के मतदान के बाद सपा के मुख्य प्रवक्ता की पहली प्रतिक्रिया

समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने छठे चरण के मतदान के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मतदाताओं ने आइएनडीआइए को भारी बहुमत देकर भाजपा का पूरी तरह से सफाया कर दिया है। भाजपा को भी अपनी हार का अंदाजा हो गया है इसलिए वह अराजकता और सत्ता का दुरुपयोग करने पर आमादा हो गई है ।

By Shobhit Srivastava Edited By: Aysha Sheikh Published: Sun, 26 May 2024 08:58 AM (IST)Updated: Sun, 26 May 2024 08:58 AM (IST)
'...अपनी हार का अंदाजा हो गया', छठे चरण के मतदान के बाद सपा के मुख्य प्रवक्ता की पहली प्रतिक्रिया

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने छठे चरण के मतदान के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मतदाताओं ने आइएनडीआइए को भारी बहुमत देकर भाजपा का पूरी तरह से सफाया कर दिया है। भाजपा को भी अपनी हार का अंदाजा हो गया है इसलिए वह अराजकता और सत्ता का दुरुपयोग करने पर आमादा हो गई है।

लोकतंत्र में भाजपा द्वारा किया जा रहा कृत्य शर्मिंदा करने वाला है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया में बाधा डालना लोकतंत्र को कलंकित करना है।  मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि अंबेडकर नगर में तो टांडा में एक बीएलओ को भाजपाइयों ने पीट दिया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कराया।

यहां से पार्टी के प्रत्याशी लालजी वर्मा को नजरबंद रखा गया। पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद उर्फ लवकुश वर्मा को भी पुलिस ने घर में बंधक बना रखा। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिलाओं व बेटियों के प्रति बढ़ते अपराध से क्षुब्ध होकर जनता का आक्रोश भाजपा पर फूट पड़ा है। 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.