Move to Jagran APP

LPG Gas E KYC: इस आसान तरीके से फटाफट हो जाएगी रसोई गैस की ई-केवाईसी, एक क्लिक में पढ़ें पूरी डिटेल

LPG Gas E KYC घरेलु गैस कनेक्शन को बंद होने से बचाने की अंतिम तारीख 31 मई तय है। ऐसे में उपभोक्ताओं केवाईसी कराने को लेकर लगातार भागदौड़ कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द ई-केवाईसी हो जाए और गैस कनेक्शन कटने से बच जाए। ऐसे में उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार से मिलने वाली सब्सिडी भी बंद हो जाएगी।

By Utkarsh Pandey Edited By: Shashank Shekhar Published: Mon, 27 May 2024 05:02 PM (IST)Updated: Mon, 27 May 2024 05:02 PM (IST)
LPG Gas E KYC: इस आसान तरीके से फटाफट हो जाएगी रसोई गैस की ई-केवाईसी

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार)। LPG Gas E KYC गैस कनेक्शन बंद होने से बचाने के लिए बायोमेट्रिक और ई-केवाईसी को लेकर उपभोक्ता गैस एजेंसी पहुंच रहे हैं। 31 मई तक तिथि अंतिम निर्धारित होने के कारण लोग जल्द से जल्द ई-केवाईसी कराने के लिए प्रयासरत है।

श्रीराम भारत गैस में इसे लेकर दिनभर उपभोक्ताओं विशेषकर महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है। श्रीराम भारत गैस एजेंसी संचालक अमित कुमार के साथ मनोज कुमार इसे लेकर संजीदगी दिखा रहे हैं। एंजेंसी संचालक और प्रतिनिधि ने बताया कि बायोमेट्रिक के साथ ई-केवाइसी नही कराने पर उपभोक्ताओं का गैस कनेक्शन बंद हो जाएगा। केंद्र सरकार से मिलने वाली सब्सिडी भी बंद हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि गैस एजेंसी मे बायोमैट्रिक ई-केवाईसी की प्रक्रिया विगत कई माह से चल रही है बावजूद कई गैस उपभोक्ता बायोमैट्रिक ई-केवाईसी नहीं करा पाए है। इधर, कुछ उपभोक्ताओं (विशेषेर 60 वर्ष से अधिक उम्र) की परेशानी यह है कि उनका फिंगर प्रिंट जल्दी उठता नहीं। आधार अपडेट होने की समस्या से सभी अवगत हैं।

कैसे कराएं ई-केवाईसी 

श्री राम भारत गैस एजेंसी के अमित कुमार ने बताया कि ई-केवाईसी कराने के लिए गैस उपभोक्ताओं को आधार नंबर, एलपीजी आईडी या गैस कनेक्शन में निबंधित मोबाइल नंबर मे से कोई एक होना जरूरी है।

एजेंसी प्रतिनिधि ने बताया कि जानकारी भरने के बाद फिंगर प्रिंट, फेस रिकॉग्निशन या मोबाइल नंबर ओटीपी से ई-केवाइसी की प्रक्रिया पूर्ण हो पाएगी। प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जब कभी उन्हें गैस सिलेंडर की जरूरत होगी तो टोल फ्री नंबर 7710955555 या वॉट्सएप 180022454344 पर गैस बुकिंग करा पाएंगे। इसके बाद ही उन्हें गैस उपलब्ध हो पाएगा।

ये भी पढ़ें- 

LPG Gas Connection: 1 जून को बंद हो जाएगा गैस कनेक्शन, सब्सिडी भी नहीं मिलेगी! फटाफट करवा लें ये काम

LPG Gas Connection : गैस कनेक्शन बचाने का आखिरी मौका, तुरंत करा लें ये काम; 1 जून से नहीं मिलेगा सिलेंडर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.