Move to Jagran APP

Bihar News : शेखपुरा में CPI नेता पर जानलेवा हमला, दोस्त के घर पर बैठे थे अचानक बदमाश ने चला दी गोली; मचा हड़कंप

Bihar News शेखपुरा में CPI नेता पर जानलेवा हमला होने की सूचना सामने आई है। मॉर्निंग वाक से लौट कर अपने मित्र अजय पांडे के घर के पास बैठे थे तभी पीछे से आए बदमाश ने उन्हें निशाना बनाकर पिस्तौल से गोली चला दी। इस घटना के बाद इलाके में हलचल मच गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

By Arun Sathi Edited By: Mukul Kumar Published: Sun, 26 May 2024 11:43 AM (IST)Updated: Sun, 26 May 2024 11:43 AM (IST)
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

जागरण संवाददाता, शेखपुरा। सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे पर रविवार की सुबह गोलीबारी की गई। इस घटना में पांडे बाल-बाल बच गए, मगर पूरे दहशत में हैं। इस घटना को लेकर अरियरी थाना के बेलछी गांव के युवक बिक्की कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

इधर सीपीआई के जिला सचिव पर हुई गोलीबारी की घटना पर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं और दलों ने नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसकी निंदा की है। अरियरी थाना के एसएचओ सुनील कुमार राजवंशी ने बताया घटना के बाद सीपीआई नेता प्रभात पांडे को पुलिस ने अपनी सुरक्षा में पहले गांव से अरियरी थाना लाई और फिर उनकी इच्छा पर शेखपुरा भेजा। यह घटना सोमवार की सुबह लगभग 6 बजे पांडे के पैतृक घर बेलछी गांव में हुई। घटना के बाद बेलछी गांव में तरह-तरह की चर्चा है।

इधर, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विभिन्न दलों ने नेताओं ने घटना की कड़ी निंदा की है। पांडे ने एसपी से अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। बताया रविवार को पांडे मार्निंग वाक करके अभी अपने सहयोगी धनंजय पांडे के दालान के आगे बैठे ही थे कि हमलावर पीछे से आकर उनपर गोली चला दी। भला था गोली उनको नहीं लगी। गोली की आवाज सुनकर जबतक लोग दौड़े बिक्की वहां से भाग चुका था। बाद में फोन से पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

चुनावी गुरही में घटना

रविवार को सीपीआई के जिला सचिव प्रभात पांडे पर हुई गोलीबारी की घटना को 2000 के विधान सभा चुनाव में बेलछी के मतदान केंद्र पर हुई हिंसा से जोड़कर देखा जा रहा है। पांडे ने बताया 2000 के विधान सभा चुनाव में बेलछी के मतदान केंद्र पर बूथ लूट के क्रम में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की फायरिंग में 2 बूथ लुटेरे मारे गए थे।।

इसमें रविवार की घटना के आरोपित बिक्की कुमार के रिश्तेदार बेलछी गांव निवासी कौशल सिंह भी शामिल थे। 24 वर्ष पूर्व की इसी गुरही को लेकर बिक्की ने पांडे पर गोली चलाई। पांडे ने बताया 2000 की उक्त घटना के बाद अबतक उनपर चार बार ऐसे जानलेवा हमला हो चुके हैं।

लोगों ने कड़ी निंदा की

सीपीआई के जिला सचिव प्रभात पांडे पर हुए दिन-दहाड़े हमला पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसकी कड़ी निंदा की है तथा हमलावर की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। सीपीआई ने नेताओं गुलेश्वर यादव, रमाशंकर सिंह, धर्मराज कुमार, निधीश कुमार, चंद्रभूषण प्रसाद के अलावे माले के नेता कमलेश कुमार मानव, कमलेश प्रसाद, जदयू के विनोद यादव, भाजपा के संजय कुमार सिंह, राजद के शिव कुमार सिंह,कांग्रेस के सैयद असलम ने इस घटना को शेखपुरा पुलिस के लिए चुनौती बताते हुए हमलावर की गिरफ्तारी की मांग की है।

खबर पर अपडेट जारी है...

यह भी पढ़ें-

इंडी गठबंधन-BJP की झारखंड में क्या है स्थिति? CM सोरेन ने बताई असली बात, काउंटिंग से पहले चर्चा तेज

Bihar Political Clash : छपरा के बाद महाराजगंज में माहौल गर्म, चुनावी रंजिश में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.