Move to Jagran APP

Cyclone Remal: चक्रवाती तूफान का असर कम होते ही जनजीवन हुआ सामान्य, कोलकाता एयरपोर्ट पर 21 घंटे बाद विमान सेवाएं फिर शुरू

चक्रवात रेमल ( Cyclone Remal ) के मद्देनजर 21 घंटे तक निलंबित रहने के बाद कोलकाता हवाई अड्डे से उड़ान सेवाएं सोमवार सुबह फिर से शुरू हो गईं। सोमवार को रवाना होने वाला पहला विमान सुबह 8.59 बजे इंडिगो की कोलकाता-पोर्ट ब्लेयर उड़ान थी जबकि कोलकाता में उतरने वाला पहला विमान गुवाहाटी से स्पाइसजेट का विमान था। अधिकारी ने कहा कि कुछ अन्य उड़ानों के लिए चेक-इन चल रहा था।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Published: Mon, 27 May 2024 12:15 PM (IST)Updated: Mon, 27 May 2024 12:15 PM (IST)
कोलकाता एयरपोर्ट पर 21 घंटे बाद विमान सेवाएं फिर शुरू (Image: Jagran)

पीटीआई, कोलकाता। Cyclone Remal: चक्रवात रेमल से पश्चिम बंगाल में कहर देखने को मिला। रविवार रात पश्चिम बंगाल और बांगलादेश के तटों के बीच रेमल तूफान पहुंचा। इस दौरान कोलकाता में जमकर बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिली। वहीं, 21 घंटे तक उड़ान सेवाएं निलंबित रही। 

हालांकि, कोलकाता हवाई अड्डे से उड़ान सेवाएं सोमवार सुबह फिर से शुरू हो गईं है। सोमवार को सबसे पहले रवाना होने वाला विमान इंडिगो की कोलकाता-पोर्ट ब्लेयर उड़ान थी, जो सुबह 8 बजकर 59 मिनट पर रवाना हुई।

अन्य उड़ानों के लिए चेक-इन प्रक्रिया चल रही

वहीं, कोलकाता में लैंड होने वाला पहला विमान गुवाहाटी से स्पाइसजेट का विमान था। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि यह सुबह 09.50 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंड हुई।अधिकारी ने कहा कि कुछ अन्य उड़ानों के लिए चेक-इन चल रहा था।

रविवार को कोलकाता हवाई अड्डे से आखिरी उड़ान दोपहर 12.16 बजे रवाना हुई। हालांकि, हवाई अड्डे के सूत्रों ने कहा कि उड़ान संचालन फिर से शुरू करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन स्थिति सामान्य होने में कुछ और समय लगेगा।

21 घंटे तक उड़ाने सेवाएं रही निलंबित

रविवार आधी रात के आसपास आए चक्रवात ने कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश ला दी। चक्रवात रेमल के संभावित प्रभाव को देखते हुए कोलकाता हवाई अड्डे के अधिकारियों ने रविवार दोपहर से 21 घंटे के लिए उड़ान संचालन स्थगित करने का फैसला किया था। अधिकारी ने बताया कि शनिवार को एनएससीबीआई हवाई अड्डे के हितधारकों की बैठक के बाद एहतियाती कदम उठाया गया।

यह भी पढ़ें: Cyclone Remal Video: कहीं उखड़े पेड़-खंबे... तो कहीं घर बने मलबा, बंगाल में चक्रवात 'रेमल' छोड़ गया तबाही के निशान, एक व्यक्ति की गई जान

यह भी पढ़ें: Cyclone Remal Live Updates: चक्रवात 'रेमल' ने बंगाल में मचाई तबाही, कोलकाता समेत कई शहरों में हो रही भारी बारिश


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.