Move to Jagran APP

Sam Pitroda Controversy: '...जितने जूते मारें, उतने कम', सैम पित्रोदा के बयान पर भड़के दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्‍मण

Sam Pitroda Controversial Statement सैम पि‍त्रौदा द्वारा भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले लोगों पर की गई नस्‍लीय टिप्‍पणी विवाद में कांग्रेस नेता दिग्‍विजय सिंह के भाई व पूर्व विधायक लक्ष्‍मण सिंह कूद पड़े हैं। विवादित बयान को लेकर घिरे सैम पित्रोदा की हर तरफ आलोचना हो रही है। चांचौड़ा के पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने उनके बयान को शर्मनाक बताया है।

By Jagran News Edited By: Prateek Jain Published: Fri, 10 May 2024 09:24 AM (IST)Updated: Fri, 10 May 2024 09:24 AM (IST)
दिग्‍विजय सिंह के भाई व पूर्व विधायक लक्ष्‍मण सिंह ने सैम पित्रौदा के बयान पर टिप्‍पणी की है। (फाइल फोटो)

जेएनएन, गुना। MP News: सैम पि‍त्रौदा द्वारा भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले लोगों पर की गई नस्‍लीय टिप्‍पणी विवाद में कांग्रेस नेता दिग्‍विजय सिंह के भाई व पूर्व विधायक लक्ष्‍मण सिंह कूद पड़े हैं।

विवादित बयान को लेकर घिरे सैम पित्रोदा की हर तरफ आलोचना हो रही है। इसी क्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता व मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई व चांचौड़ा के पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने उनके बयान को शर्मनाक बताया और कहा,

इसमें जितने जूते मारें, उतने कम हैं।

यह टिप्पणी उन्होंने एक्स हैंडल पर किए पोस्‍ट की श्रृंखला में की। साथ ही लिखा कि सैम पित्रोदा का बयान अत्यंत शर्मनाक है। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष (अब पूर्व) पित्रोदा ने हाल ही में टिप्‍पणी की थी कि पूर्वी भारत के लोग चायनीज और दक्षिण भारत में रहने वाले लोग अफ्रीकन दिखते हैं।

इसके पहले विरासत टैक्स पर दिया था बयान

हाल ही में 'विरासत टैक्‍स' के बाद उनके दूसरे बयान पर विरोधी दलों ने पित्रोदा और कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया, जि‍सके बाद सैम ने अपने पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था। अब वे अपने बयान पर घर में ही घिरने लगे हैं।

जयराम रमेश ने भी की थी आलोचना

सैम पित्रोदा का विवाद‍ित बयान सामने आते ही कांग्रेस और उसके सभी शीर्ष नेताओं ने इससे किनारा कर लिया। कांग्रेस के राष्‍ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि सैम पित्रोदा ने भारत की विविधता को बताने के लिए जिन उपमाओं का इस्तेमाल किया है, वे दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.