Move to Jagran APP

CAA और राम मंदिर पर क्या-क्या बोले अजमेर दरगाह के दीवान? भाजपा का किया समर्थन

अजमेर शरीफ दरगाह ( Ajmer Sharif Dargah ) के आध्यात्मिक प्रमुख और दीवान ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का समर्थन करते हुए बड़ा बयान दिया है। सैयद जैनुल आबेदीन अली खान ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश में गलत भ्रम पैदा किया जा रहा है । सैयद ने राम मंदिर से लेकर CAA पर भी खुलकर बात की और भाजपा के कामों का जमकर समर्थन किया।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Published: Sat, 20 Apr 2024 04:49 PM (IST)Updated: Sat, 20 Apr 2024 04:49 PM (IST)
CAA और राम मंदिर पर क्या-क्या बोले अजमेर दरगाह के दीवान (Image: ANI)

एएनआई, अजमेर। अजमेर शरीफ दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख और दीवान ने भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करते हुए बड़ा बयान दिया है। दरअसल, संविधान बदलने वाले आरोप पर सैयद जैनुल आबेदीन अली खान ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश में गलत भ्रम पैदा किया जा रहा है।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि संविधान में संशोधन करना अलग बात है और इसे संविधान बदलने से नहीं जोड़ा जा सकता है। सैयद ने राम मंदिर से लेकर CAA पर भी खुलकर बात की और भाजपा के कामों का जमकर समर्थन किया।

विपक्षी पर जमकर साधा निशाना

सैयद ने कहा 'संविधान 1950 में बनाया गया था। तब से संसद में कितने संशोधन किए गए हैं? राष्ट्र और जनता के हित में, यदि संशोधन की आवश्यकता होगी, तो वे किए जाएंगे। एक झूठा भ्रम पैदा किया जा रहा है।'क्या 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाया गया आपातकाल एक संशोधन नहीं था? संशोधन करने को संविधान बदलने से नहीं जोड़ा जा सकता।'

भाजपा के 10 सालों के काम पर क्या बोले सैयद?

आगे सैयद जैनुल ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि देश पिछले 10 वर्षों में प्रगति कर रहा है और दुनिया में देश ने जो मुकाम हासिल किया है वह मौजूदा सरकार की देन है। अजमेर शरीफ दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख ने कहा, जनता को यह भी देखना चाहिए कि हमारे देश को प्रगति की ओर कौन ले जा रहा है और फिर इसके आधार पर अपने वोट का इस्तेमाल करें।

CAA का किया समर्थन

नागरिकता संशोधन कानून पर बोलते हुए उन्होंने कहा, 'जब हमारा देश दो हिस्सों में बंटा तो लोग दुनिया में अलग-अलग जगहों पर जाकर बस गए। अब जब उन्हें वापस आना होगा तो वे कहां जाएंगे? वे अपने पुराने देश में ही आयेंगे। उन्हें नागरिकता देने के लिए ही यह कानून लाया गया है।'

राम मंदिर बनेगा चुनावी मुद्दा?

यह पूछे जाने पर कि क्या राम मंदिर चुनाव में मुद्दा होगा, सैयद जैनुल आबेदीन ने कहा कि राम मंदिर एक मुद्दा हो सकता है लेकिन इसे चुनाव से नहीं जोड़ा जा सकता। उन्होंने कहा, 'राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही बना। इसमें श्रेय लेने की कोई बात नहीं है। जनता इस बात को समझती है। जब सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला दे दिया है तो इससे आहत होने का कोई मतलब नहीं है।'

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: '...तो कोटा PFI का घर बन गया होता', अमित शाह ने राजस्‍थान में कांग्रेस पर जमकर बोला हमला

यह भी पढ़ें: Amit Shah: 'अबकी बार 400 पार' पीएम मोदी ने क्यों दिया ये नारा, अमित शाह ने बताई पूरी कहानी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.