Move to Jagran APP

Share Market: निवेशक हुए मालामाल, Sensex पहली बार 76000 स्तर के पार

27 मई 2024 सोमवार यानी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन स्टॉक मार्केट के दोनों सूचकांक बीएसई और एनएसई हरे निशान पर खुले हैं। बीएसई का सेंसेक्स 214.20 अंक या 0.28 प्रतिशत उछाल के बाद 75624.59 स्तर पर खुला है। शेयर बाजार में आज निवेशक मालामाल हो गए हैं। बीएसई सेंसेक्स पहली बार 76000 के स्तर को पार कर गया है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Published: Mon, 27 May 2024 09:29 AM (IST)Updated: Mon, 27 May 2024 01:11 PM (IST)
Share Market Open:निवेशक हुए मालामाल, Sensex पहली बार 76000 स्तर के पार

एजेंसी, नई दिल्ली। Share Market : 27 मई 2024, सोमवार यानी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन स्टॉक मार्केट के दोनों सूचकांक बीएसई और एनएसई हरे निशान पर खुले हैं। 

बीएसई का सेंसेक्स 214.20 अंक या 0.28 प्रतिशत उछाल के बाद 75,624.59 स्तर पर खुला है। वहीं, एनएसई का निफ्टी 23,038.95 अंक पर खुला है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 57.40 अंक या 0.25 बढ़कर 23,014.50 स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स पहली बार 76000 स्तर के पार

शेयर बाजार में आज निवेशक मालामाल हो गए हैं। सेंसेक्स पहली बार 76000 के स्तर को पार कर गया है। दोपहर 12 बजकर 48 मिनट पर सेंसेक्स हरे निशान पर कारोबार करते हुए अपने ऑल टाइम हाई पर रहा।

दोपहर के कारोबार के दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 599.29 अंक चढ़कर 76,009.68 के सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया।

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 269.28 अंक चढ़कर 75,679.67 के सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 86.1 अंक बढ़कर 23,043.20 के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

निफ्टी भी उच्चतम स्तर पर

एनएसई निफ्टी वैश्विक बाजारों में तेजी और आशावादी निवेशकों की भावनाओं के साथ अपने नए सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 153.7 अंक बढ़कर 23,110.80 के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर्स हैं। विप्रो, एनटीपीसी, मारुति और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप लूजर्स हैं।

ये भी पढ़ेंः Mukesh Ambani की रिलायंस का जादू बरकरार, 5 दिन में निवेशकों को कराया 60000 करोड़ मुनाफा

ग्लोबल बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट बढ़त के साथ बंद हुआ।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत चढ़कर 82.29 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। 

बीते कारोबारी दिन बाजार का हाल

बीते कारोबारी दिन की बात करें तो सेंसेक्स लाल निशान पर बंद हुआ था। 24 मई, शुक्रवार को सेंसेक्स 7.65 अंक या 0.01% गिरने के बाद 75,410.39 स्तर पर बंद हुआ।

वहीं, दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 10.55 अंक या 0.05% की गिरावट के बाद 22,957.10 स्तर पर लाल निशान के साथ बंद हुआ। निफ्टी सुबह 22,930.75 अंक पर खुला था।

शुक्रवार को निफ्टी का दिन भर में ऑल टाइम हाई 23,026.40 स्तर रहा। दिनभर में निफ्टी का ऑल टाइम लो 22,908.00 स्तर रहा।

डॉलर के मुकाबले 4 पैसे बढ़ा रुपया

सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे बढ़कर 83.06 पर पहुंच गया, जिसमें बेंचमार्क सूचकांकों ने नई ऊंचाई हासिल की।

विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की कमजोरी से रुपये को समर्थन मिला, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की ऊंची कीमतों ने तेजी को सीमित कर दिया।

 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.