एडवेंचर के हैं शौकीन, तो मई-जून में एक्सप्लोर करने के लिए बेस्ट हैं हिमाचल प्रदेश के Offbeat Treks
हिमाचल प्रदेश एक शांत और खूबसूरत जगह। ये जगह ऐसी ही कि यहां हर तरह के ट्रैवलर्स आकर एन्जॉय कर सकते हैं। एडवेंचर पसंद हैं या नेचर लवर मौज- मस्ती का प्लान है या फिर पार्टनर के साथ सुकून से वक्त बिताने का। हिमाचल में हर तरह के डेस्टिनेशन्स मौजूद हैं। ट्रेकिंग करनी हैं तो इन जगहों का बना सकते हैं प्लान।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप ट्रेकिंग के शौकीन हैं और ऐसी किसी जगह की तलाश में हैं, जहां आप सुकून से इस एडवेंचर को एन्जॉय कर सकें, तो निकल जाएं हिमाचल की ओर। त्रिउंड, पार्वती वैली, बीस कुंड, हम्पटा पास, खीरगंगा ये सारे ऐसे ट्रेक्स हैं, जहां आपको खचाखच भीड़ देखने को मिल सकती है, तो आज हम आपको ऐसी कुछ जगहों के बारे में बताएंगे, जहां की ट्रेकिंग आपको सालों तक रहेगी याद।
जलसू पास ट्रेक
जलसू पास चंबा और कांगड़ा को जोड़ता है। इस ट्रेकिंग के दौरान आपको शानदार नजारे देखने को मिलेंगे, लेकिन यहां की ट्रेकिंग इतनी आसान नहीं है। ट्रेक की शुरुआत चंबा और कांगड़ा दोनों जगहों से होती है। यह ट्रेक चंबा से शुरू होता है और पालमपुर के पास उत्तराला में खत्म होता है।
चोबिया पास ट्रेक
चोबिया पास ट्रेक हिमाचल प्रदेश के पीर पंजाल रेंज में दूसरा सबसे ऊंचा पास है, जो लाहौल और स्पीति तक फैला हुआ है। इस ट्रेकिंग को पूरा करने में 5 से 6 दिन का वक्त लगता है। ट्रेकिंग का रास्ता सुंदर घाटियों, नदियों से होकर गुजरता है। जो इस एडवेंचर को और मजेदार बनाते हैं।ये भी पढ़ेंः- Offbeat Destination: हिल स्टेशन से आईलैंड तक, असम में है घुमक्कड़ी का हर एक ऑप्शन मौजूद