Move to Jagran APP

Holi 2024: बुरा न मानो होली है! चुनावी लीपापोती के बीच पढ़िए होली का हंसाता-गुदगुदाता हास्यफल

बुरा न मानो होली है! यह पंक्ति आपने भी कई बार सुनी होगी। यह हंसी-खुशी का त्योहार है इस बीच हम इस आर्टिकल में आपके लिए लेकर आए हैं कमल किशोर सक्सेना का शानदार हास्‍यफल जिसे होली के मौके पर पढ़ना हर लिहाज से बढ़िया है। देखा जाए तो साल 2024 चुनावी लीपापोती का साल भी है। ऐसे में आइए पढ़ लीजिए अलग-अलग राशियों के मुताबिक हंसाता-गुदगुदाता हास्‍यफल।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Published: Sun, 24 Mar 2024 06:54 PM (IST)Updated: Sun, 24 Mar 2024 06:54 PM (IST)
Holi 2024: पेश है होली का हंसाता-गुदगुदाता हास्यफल

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Holi 2024: साल 2024 एक लीप ईयर है, यह बात तो सभी जानते हैं, लेकिन इसे चुनावी लीपापोती का साल कहना भी गलत नहीं होगा। ऐसे में होली के मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं कमल किशोर सक्सेना का हास्‍यफल, जिसे पढ़कर किसी के लिए भी अपनी हंसी रोक पाना मुमकिन नहीं है। आइए जानें कि इस बार अपनी राशि के मुताबिक प्रत्याशियों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं। पेश है होली का हंसाता-गुदगुदाता हास्यफल।

loksabha election banner

मेष

स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। चुनावी चंदा बिना किसी चटनी या सॉस के उदरस्थ करें। डकार तथा अनावश्यक वायु संक्रमण से बचे रहेंगे। पार्टी के वाहन से प्रतिदिन कम से कम दो सौ किलोमीटर चलें। अपने कार्यकर्ताओं के भी पेट और जेब का ध्यान रखें। रात का भोजन उनके साथ ही करें। भोजन में उम्दा किस्म की स्काच अवश्य शामिल करें। चुनावी दौरे के दौरान रात्रि विश्राम अवश्य करें। कोशिश करें, कि रात्रि विश्राम सूर्यास्त के बाद हो।

शुभ रंग- कोयले को शर्मिंदा करता काला।

वृष

इस होली पर अपमान होने का योग है, लेकिन घबराने की बात नहीं क्योंकि अपमान भी पूर्ण सम्मान के साथ होगा। विपक्षी आपको गालियां तो देंगे लेकिन हर गाली में 'माननीय', 'जी' या 'श्री' लगाकर। जूते की माला पहनाई जाएगी लेकिन उसमें ध्यान रखा जाएगा कि सारे जूते एक ही पैर के न हों। उनकी जोड़ी बनाकर चुनाव बाद आप जूते की दुकान खोल सकते हैं। इसी प्रकार सभा में प्राप्त अंडे और टमाटर, आप दूसरे दलों को रियायती दर पर बेच सकते हैं।

शुभ सब्ज़ी- नीम चढ़ा करेला।

मिथुन

पुरुषार्थ जागने का खतरा है। होली की मधुर बेला में पुरुषार्थ की नींद खुलना अच्छा नहीं समझा जाता। हमेशा की नींद सोने की आशंका रहती है। इसलिए महिलार्थ में ही जीवन जीने की आदत डालना श्रेयस्कर है। डाक्टर की सलाह के अनुसार ही दूसरों को रंग लगाएं। कुछ लोग होली जैसे गीले त्योहार पर भी पानी से परहेज करते हैं। उनके लिए, बहुत ज़रूरी हो तो चुल्लू भर पानी का प्रयोग किया जा सकता है। बेहतर हो, सूखा रंग या अबीर-गुलाल भी उनसे पूछकर ही लगाएं।

शुभ वाहन- भैंस के पति की सवारी।

कर्क

आज का दिन आपके लिए बहुत खास है। कई क्विंटल लाभ होगा। शेयर बाजार से जबरदस्त मुनाफे का योग है। जिन देनदारों को आप भूल चुके हैं, वे अप्रत्याशित रूप से सारा उधार और कर्ज चुका देंगे। अफ्रीका में रहने वाले मामा अपनी करोड़ों की संपत्ति आपके नाम करने के बाद आखिरी सांस लेंगे। ऐन वक्त पर पार्टी, चुनाव का टिकट आपको थमा देगी। साथ में चुनाव लडने को नोटों का बंडल भी। विरोधी दूसरों की गलतियों की माफी भी आपसे मांगेंगे।

शुभ वेब सीरीज- कुत्ते की दुम।

सिंह

लड़का और बहू आपकी चरण रज माथे पर लगाएंगे इसलिए पैर साफ़ न करें। पत्नी शादी के बाद दूसरी बार आरती उतारेगी इसलिए वीडियो बना कर, इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करने का प्रबंध कर लें। भाभी, साली और सलहज करबद्ध होकर आपसे रंग लगाने की गुहार लगाएंगी। ये अवसर मत चूकें और अगला-पिछला सारा हिसाब बराबर कर लें। चांदनी रात में सात पड़ोसनों को सुहागिनें खिलाने के लिए छत पर आमंत्रित करें। वातावरण को पवित्र बनाने के लिए पाप म्यूजिक या रीमिक्स बजाएं।

शुभ कपड़ा- स्लीवलेस कुर्ता।

कन्या

इस राशि के जातकों के भारी दिन चल रहे हैं। उन पर ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग की वक्र दृष्टि है। पुलिस की भृकुटियां भी तनी हुई हैं। कई सम्मन और वारंट जारी होने के योग हैं। किसी सजायाफ्ता और अनुभवी वकील की सेवाएं लें। वकील के साथ उसके मुंशी को भी फल, फूल, नैवेद्य चढ़ाएं और इनके रंगीन चित्र अपने पूजाघर में लगाएं। सुबह-शाम आरती और एकादशी को भंडारा करें। क्षेत्रीय थाने और शहर की कचहरी के गेट पर देसी घी का दीपक जलाएं।

शुभ पुस्तक- भारतीय दण्ड संहिता।

तुला

दूर की यात्रा के योग हैं। जो बहुत शुभ है। अतः लंबी यात्रा शुरू होने से पहले छोटी यात्राओं से बचें। घर में एक कमरे से दूसरे कमरे की यात्रा को भी टाल दें। अटैच्ड बाथरूम वाले बेडरूम में जीवन यापन करें। बेड के सामने किसी खेत की मेड़ या सुलभ शौचालय का फ़ोटो लगाएं। अपना पासपोर्ट और वीसा तुरंत बनवा लें। साथ ही अटैची भी लगाकर रख लें। उसमें कपड़ों के साथ फिनायल की बोतल, पैजामे का अतिरिक्त नाड़ा और वेताल पच्चीसी की पुस्तक अवश्य रख लें।

शुभ शस्त्र- बारह बोर का तमंचा।

वृश्चिक

चुनाव के दौरान आचार संहिता का पूर्ण निष्ठा से पालन करें। शोर-शराबे से बचें। मौन व्रत धारण करना सर्वोत्तम है। इसी अवस्था में भाषण दें। अपने चुनाव क्षेत्र का दौरा करते समय नज़रें नीची रखें। क्या पता किसी वोटर के घर से शादी का रिश्ता ही आ जाए। हर चुनावी सभा में अपना चरित्र प्रमाणपत्र अवश्य दिखाएं, जो आपने बीस साल पहले स्कूल छोड़ते समय बनवाया था। चुनाव प्रचार के दौरान हर पुरुष को पिता और महिला को माता कहें। यहां तक कि अपनी सगी पत्नी को भी बहन कहकर संबोधित करें।

शुभ अपशब्द- साजन बिना सुहागन।

धनु

इस राशि के जातकों का पेट खराब होने का योग है। पूड़ी, कचौड़ी, गुझिया, पापड़, दही बड़े आदि आपके पेट की कुटिया में अतिक्रमण करेंगे। दोपहर तक सब बसंत और फागुन जैसा सुहाना बीतेगा किंतु अपरान्ह होते-होते सावन-भादों की जो झड़ी शुरू होगी, वो आपको सांस नहीं लेने देगी। हाज़मे के सारे उपाय व्यर्थ साबित होंगे। त्योहार पर कोई डाक्टर भी नहीं मिलेगा। बाथरूम की दीवारों पर लिखवा कर रखें-इस अंजुमन में आपको आना है बार-बार, दीवार-ओ-दर को ग़ौर से पहचान लीजिए। इससे तसल्ली मिलेगी।

शुभ बीमारी- पुराना कब्ज।

मकर

चुनाव में जमानत जब्त होने का पूरा योग है। पार्टी हाई कमान और कार्यकर्ताओं की नाराजगी जो गुल खिलाएगी, उससे आपका पूरा राजनीतिक करियर खतरे में पड़ जाएगा। सभी मित्रों और शुभचिंतकों से भी संबंध खराब हो सकते हैं। परिणाम आते-आते घर के बर्तन भाड़े भी बिकने का योग है। लेकिन इसके बाद दुनिया आपकी नई आभा से रूबरू होगी। संपूर्ण शीश क्षेत्र केश विहीन होकर चांद सा चमकेगा और उसकी चकाचौंध से सबकी आंखें चुंधिया जाएंगी। चकाचौंध से बचने को खुद भी काला चश्मा लगाएं।

शुभ नशा- काली चाय।

कुंभ

आप निहायत मक्कार, लोभी, कमीने और स्वार्थी हैं। ईश्वर से मिले इन गुणों की कद्र करें। ऐसा विरल स्वभाव बहुत भाग्यशाली लोगों को ही मिलता है। इसलिए जमाने की बुरी नज़रों से स्वयं को बचाएं। इसका सर्वोत्तम उपाय है कि नेत्रों से दिव्यांग महापुरुषों की संगत करें। नज़र लगने की कोई आशंका नहीं रहेगी। प्रतिदिन नहा-धोकर, शुद्ध अंतःकरण से एक पड़ोसी का दरवाज़ा खटखटाएं और अपनी सूरत सुबह-सुबह उन्हें दिखाएं। हां, खुद अपनी शक्ल आईने में देखने से बचें।

शुभ शत्रु- अपनी पत्नी।

मीन

जमानत जब्त होने, शादी के मंडप से दुल्हन भाग जाने, पुलिस के डंडे पड़ने, किराए की प्रचार जीप का बीहड़ में इंजन सीज होने, गांव के घर पर दबंगों के कब्ज़ा करने, आधार कार्ड और हाई स्कूल का प्रमाणपत्र खो जाने, पिताजी की वसीयत में फूटी कौड़ी न मिलने, पड़ोसी द्वारा उधार डकार जाने को छोड़कर आपका भाग्य बहुत ही प्रबल है। वर्तमान में ही जीने का प्रयास करें क्योंकि भविष्य में आपके लिए पार्टी की लुटिया डुबो देने की लानतों के अलावा कुछ रखा नहीं है। आपका वफादार कुत्ता भी ऐसे कठिन समय में कोई और मालिक ढूंढ लेगा।

शुभ दृश्य- दिन में तारे देखना।

Picture Courtesy: Freepik


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.